दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए। सेना का यह अभियान शनिवार को नौवे दिन भी जारी रहा। दोनों शहीद जवान पंजाब के थे। इनमें जिला फतेहगढ़ साहिब के गांव बदीनपुर निवासी 26 वर्षीय सिपाही हरमिंदर सिंह और समराला के निकटवर्ती गांव मानुपुर निवासी 28 वर्षीय लांस नायक प्रितपाल सिंह शामिल हैं। रक्षाबंधन के दिन दोनों परिवारों और समूचे गांव में यह समाचार सुनते ही मातम छा गया।
प्रितपाल सिंह की चार महीने पहले ही शादी हुई थी। हरविंदर सिंह पुत्र जसवंत सिंह सिख रेजीमेंट में तैनात था। प्रितपाल सिंह के पिता हरबंस सिंह ने कहा कि उनके बेटे को सेना में भर्ती हुए 10 वर्ष हो गए थे। उसके वेतन से ही परिवार चलता था। उनके भाई हरप्रीत ने कहा कि मुझे अपने भाई पर गर्व है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दोनों जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक शहीद सैनिक के परिवार को एक-एक करोड रुपए की समान राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री मान ने एक्स पर पोस्ट किया हम शहीदों के जज्बे और बहादुरी को सलाम करते हैं। सरकार के वादे के अनुसार शाहिद के परिवारों को एक-एक करोड रुपए की समान राशि दी जाएगी।
गौरतलब है कि अखल के घने जंगल में पिछले हफ्ते आतंकवाद रोधी अभियान शुरू हुआ था। अब तक 8 सैन्यकर्मी घायल हो चुके हैं, और सुरक्षा बल छिपे हुए आतंकवादियों को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। इस इलाके में कई दिनों से रात के समय भारी गोलाबारी हो रही है। मुठभेड़ स्थल से एक आतंकी का शव बरामद किया गया है, जबकि एक अन्य आतंकवादी के भी मारे जाने की आशंका है। खुफिया जानकारी से पता चला है कि अभियान शुरू होने के समय कम से कम पांच आतंकवादी जंगल में छिपे हुए थे।
अभियान के लंबा खींचने के साथ जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात और 15वीं कोर के जनरल आफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव सहित शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है। सेना ने आतंकियों का पता लगाने के लिए विशेष कमांडो तैनात किए हैं। साथ ही ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



