एशिया कप में भारतीय टीम को खल सकती है तीन दिग्गजों की कमी

vardaannews.com

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। इस बार टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में होने वाला है। बीसीसीआई इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा 19 या 20 अगस्त को कर सकती है। इस बार एशिया कप में भारतीय टीम तीन दिग्गज खिलाड़ियों की कमी महसूस करेगी जो इस फॉर्मेट में सबसे अधिक सफल रहे हैं।

भारतीय टीम पूर्व कप्तान की कमी : एशिया कप 2025 में भारतीय टीम पूर्व कप्तान विराट कोहली की कमी निश्चित रूप से महसूस करेगी। विराट कोहली टी-20 फॉर्मेट में खेलते हुए एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने 2016 से 2022 के बीच 10 मैचों की नौ परियों में एक शतक और तीन अर्धशतक लगाते हुए 429 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 122 है। कोहली टी-20 से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में भारतीय टीम, उनकी कमी इस बार महसूस करेगी।

रोहित शर्मा की कमी : भारतीय टीम एशिया कप में रोहित शर्मा की कमी भी महसूस करेगी। टी-20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में रोहित तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। रोहित ने 2016 से 2022 के बीच 9 मैचों की 9 पारियों में 271 रन बनाए हैं। इसमें दो अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वाधिक स्कोर 83 है। रोहित शर्मा ने भी टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, इसलिए वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं है।

भुवनेश्वर कुमार : भारतीय टीम तीसरे खिलाड़ी की कमी महसूस करेगी वह है, भुवनेश्वर कुमार। टी-20 फॉर्मेट में एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर के नाम है। 2016 से 2022 के बीच 6 मैचों में उन्होंने 13 विकेट लिए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट से संन्यास नहीं लिया है। लेकिन नवंबर 2022 से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह, सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्ण की मौजूदगी में भुवनेश्वर की टीम में एशिया कप के लिए वापसी मुश्किल है।

दीप्ति शर्मा टी-20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर : भारत की दीप्ति शर्मा आईसीसी महिला टी-20 की नवीनतम रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि स्लामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना बल्लेबाजों के बीच शीर्ष से दूसरे स्थान पर खिसक गई है। दीप्ति पाकिस्तान की सादियां इकबाल के साथ 732 रेटिंग अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। सादीया रैंकिंग में पहले स्थान से दूसरे स्थान पर खिसक गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैड 4 रेटिंग अंकों की बढ़त के साथ पहली बार शीर्ष रैंकिंग की टी-20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज बनने में सफल रही। सदरलैड ने मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट लेने के बाद से सबसे छोटे प्रारूप में कोई मैच नहीं खेल है। इससे उनके रेटिंग अंक (736) में कोई बदलाव नहीं आया है।

टी-20 हरफन मौला खिलाड़ियों की सूची में दीप्ति 387 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। वह वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज (505) और न्यूजीलैंड की अमेलिया केर (434) से पीछे हैं। स्मृति मंधाना (728 रेटिंग अंक) एक स्थान फिसल कर, इंग्लैंड की नैट साइबर-ब्रंट (731) के बाद दूसरे पायदान पर आ गई हैं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 10 पायदान की छलांग लगाकर, शीर्ष 10 बल्लेबाजों में शामिल होने के करीब पहुंच गई है। वह फिलहाल 11 नंबर पर है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *