टाटा समूह की कंपनी टाटा मोटर्स इटली की कमर्शियल ट्रक बनाने वाली इवेको कंपनी का अधिग्रहण करेगी। टाटा मोटर्स के बोर्ड ने बुधवार रात करीब 38,240 करोड. रुपए(4.3 अरब डॉलर) के इस सौदे को मंजूरी दे दी। यह डील पूर्णतया नगद लेनदेन के तहत होगी। ब्लूमबर्ग के मुताबिक इवेको ग्रुप डिफेंस और कमर्शियल ट्रक मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस से जुड़ा है। हालांकि यह सौदा सिर्फ कमर्शियल ट्रक बिजनेस का है। 1975 में स्थापित इवेको मल्टीनेशनल कंपनी है। इसका मुख्यालय इटली के ट्यूरिन शहर में है। यह ट्रक, बस, रक्षा वाहन बनाती है। इसके रेवेन्यू का 70% हिस्सा ट्रक से आता है। वैश्विक ट्रक मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 2024 में 13.4% थी।
सबसे पहले अधिग्रहण 2000 में किया : टाटा समूह ने सबसे पहले अधिग्रहण 2000 में किया था। तब समूह ने यूके के चाय ब्रांड टेटली को 407 मिलियन डॉलर में खरीदा था। टाटा मोटर्स ने सबसे बड़ा सौदा 2007 में किया था, जब टाटा स्टील ने 12 अरब डॉलर में ब्रिटेन की इस्पात कंपनी कोरस खरीदी थी। टाटा मोटर्स ने अब तक का सबसे बड़ा सौदा 2008 में किया था तब इसने 2.3 अरब डॉलर में ब्रिटेन की जगुआर लैंड रोवर का अधिग्रहण किया था। वित्त वर्ष 2024-25 में टाटा मोटर्स के राजस्व में 71% हिस्सेदारी जेएलआर की रही है। अब इवेको की डील सबसे बड़ी होगी। अभी टाटा मोटर का कमर्शियल वाहन बिजनेस भारत में केंद्रित है। इवेको के अधिग्रहण से ग्लोबल सेक्टर में मजबूती मिलेगी।
52 हज़ार करोड़ के आईपीओ की तैयारी : देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने टेलीकॉम बिजनेस जियो इन्फोकॉम को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ₹52000 करोड. रुपए का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ ला सकती है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक यह आईपीओ अगले साल के शुरुआती महीना में आ सकता है। मालूम हो अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ हुंडई इंडिया लाई थी। वह 28000 करोड़ का था।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



