ग्रुप-सी के सीईटी का परिणाम जारी करने व ग्रुप-डी के लिए पोर्टल खोलने की तैयारी

vardaannews.com

हरियाणा में ग्रुप डी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) जल्द ही ग्रुप-डी के लिए सीईटी का शेड्यूल जारी करेगा। इसके लिए विज्ञापन तैयार किया जा रहा है। इसमें बताया जाएगा की परीक्षा कितने अंक की होगी, कितनी योग्यता होगी।

ग्रुप-डी के सीईटी के लिए पोर्टल खोलेगा : सूत्रों का कहना है कि आयोग जल्द ग्रुप-डी के सीईटी के लिए पोर्टल खोलेगा। इस पर सीईटी के लिए पंजीकरण हो सकेंगे। अभी यह तय नहीं किया गया है कि, कितने समय के लिए पोर्टल को खोला जाएगा। हालांकि अब किसी भी समय पोर्टल को खोला जा सकता है।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष एडवोकेट हिम्मत सिंह पहले ही युवाओं का आहवाहन कर चुके हैं कि वह ग्रुप-डी के लिए होने वाले सीईटी को लेकर अपने पूरे दस्तावेज तैयार रखें ताकि बाद में किसी तरह की दिक्कत ना आए। सभी युवा खुद ही पंजीकरण करें ताकि सही जानकारी दी जा सके।

अगस्त में ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा : दूसरी ओर ग्रुप-सी के लिए हुए सीईटी में जिन युवाओं ने सवालों पर ऑब्जेक्शन किए हैं उनके ऑब्जेक्शन को कंपाइल किया जा रहा है। इसमें रीजनिंग या मैथ या किसी अन्य सब्जेक्ट में कितने ऑब्जेक्शन लगाए गए हैं यह भी पता लगाया जा रहा है। कई सवाल ऐसे हैं जिन पर कई युवाओं ने ऑब्जेक्शन किए हैं। सभी ऑब्जेक्शन को कंपाइल करने के बाद एक्सपर्ट कमेटी के पास भेजा जाएगा। ताकि यह पता लगाया जा सके कि ऑब्जेक्शन सही है या नहीं। ऑब्जेक्शन सही पाए गए तो आंसर की दोबारा से जारी होगी। इधर ग्रुप-सी के सीईटी को लेकर रिजल्ट की तैयारी भी तेजी से चल रही है। संभव है कि अगस्त में ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। तब तक ग्रुप-डी के लिए पोर्टल पर पंजीकरण भी पूरे हो जाएंगे। इसके बाद ग्रुप-डी का सीईटी होना है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *