ओवरलोड वाहनों की जांच करने के लिए निकले एसडीएम की गाड़ी पर हमला

vardaannews.com

(हरियाणा) अवैध, ओवरलोड वाहनों की जांच करने निकले एसडीएम पर दोरखी गांव जिला नूंह में बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। ओवरलोड हाईवा से पत्थर गिरकर एसडीएम की गाड़ी को न सिर्फ क्षतिग्रस्त कर दिया उनकी टीम से धक्का मुक्की कर जानलेवा हमला बोल दिया। ग्रामीणों की बढ़ती संख्या देख एसडीएम, टीम के साथ मुश्किल से जान बचाकर भाग निकले।

घटना गुरुवार शाम की है। फिरोजपुर झिरका के एसडीएम लक्ष्मी नारायण, बिनवा रोड पर अवैध, ओवरलोड वाहनों की जांच कर रहे थे। ट्रेफिक पुलिस स्टेशन के प्रभारी व उनकी टीम मौजूद थी। दो बड़े हाईवा बॉडी से ऊपर तक पत्थरों से भरे हुए दिखे, तो टीम ने रुकवाने का प्रयास किया। चालक वाहनों को लेकर दोरखी गांव में घुस गए। एसडीएम की गाड़ी ने इनका पीछा किया तो हाईवा ने अचानक पीछे का डाला खोल दिया। जिसमें भारी पत्थर सड़क व एसडीएम की गाड़ी पर गिर पड़े। एसडीएम के चालक अंसार ने गाड़ी इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक ली। पुलिसकर्मी और एसडीएम का स्टाफ वाहनों को पकड़ने के लिए चला तो दोनों हाईवा के मालिकों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उनके ऊपर हमला बोल दिया। इनमें महिलाएं भी शामिल थी।

पूरी घटना की शिकायत एसडीएम ने फिरोजपुर झिरका सिटी पुलिस स्टेशन को दे दी है। आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की। हाईवा के मालिक गांव दोरखी के शहीद व उमर, हल्ली, नूर मोहम्मद, रूकसिना व आबिदा के अलावा कई ग्रामीण पर हमले का आरोप लगाया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ वीडियो, फोटो सामने आए हैं जिनसे आरोपियों की पहचान की जा रही है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *