अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर युवती के ससुराल पहुंच कर किया सामूहिक दुष्कर्म

vardaannews.com

(हरियाणा) पलवल में युवती को अश्लील वीडियो के दम पर ब्लैकमेल कर उसकी शादी के बाद ससुराल पहुंचकर दुष्कर्म करने व विरोध करने पर युवती व उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बहीन थाना पुलिस ने युवती के भाई की शिकायत पर तीन नामजद सहित चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। ग्रामीणों ने दो आरोपियों को पड़कर पुलिस को सौंपा।

वहीं थाना प्रभारी यशवीर सिंह के अनुसार जिला मथुरा (यूपी) के एक गांव निवासी युवक ने दी शिकायत में कहा कि उन्होंने अपनी बहन की शादी बहीन थाना क्षेत्र के एक गांव में की है। आरोप है कि युवती के माईके के ही रहने वाले मुनासिब उर्फ काला, रोहित, मुस्तकीम व एक अन्य युवक उसकी बहन को शादी से पहले से ही परेशान करते आ रहे हैं। आरोपियों ने उसकी बहन की एक वीडियो भी बना ली है। जिसके बल पर वह उसकी बहन को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करते हैं।

 5-6 अगस्त की रात करीब 2:00 बजे आरोपी उसकी बहन की ससुराल बहीन थाना क्षेत्र के उक्त गांव में भी पहुंच गए। घर में सो रही उसकी बहन का मुंह दबाकर उसे चारपाई से उठा ले गए और दूसरी जगह उसके साथ दुष्कर्म करने लगे। बेटी जोर-जोर से चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर परिजन जाग गए। ग्रामीणों ने मुनासिब उर्फ काला व रोहित को मौके पर पकड़ लिया। जबकि दो भागने में सफल हो गए।

सूचना मिलने पर वह भी अपनी बहन की ससुराल वालों के साथ बहीन थाने पहुंच गया और लिखित शिकायत पुलिस को दी। शिकायत में कहा कि आरोपी बदमाश किस्म के हैं। उनके परिजनों पर यूपी में कई मुकदमे भी दर्ज हैं। पुलिस ने पीड़ित भाई की शिकायत पर उक्त चारों आरोपियों के खिलाफ ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *