(हरियाणा) भिवानी के गुजरानी चौकी क्षेत्र के गांव में पिता ने 17 वर्षीय बेटी पर एसिड फेंक दिया। वह मदद के लिए पुकार ना सके इसके लिए पानी के टैंक(हौद) में डुबोकर ढक्कन बंद कर दिया व टीवी की आवाज तेज कर दी। ग्रामीणों ने किशोरी को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया। अब किशोरी का पीजीआई रोहतक में इलाज चल रहा है। वही आरोपित पिता के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पिता सत्यवान ने उक्त घटना को 3 अगस्त को अंजाम दिया। आरोपित पहले बैटरी का काम करता था, इस कारण उसने घर में ही एसिड रखा था। बेटी पर एसिड फेंकने के बाद उसने घर के ही आंगन में बने पानी के हौद में डाल दिया और ढक्कन बंद कर दिया। इस दौरान गांव का एक व्यक्ति उसके घर आ गया तो उसकी हैवानियत पता चली। गंभीर रूप से झुलसी किशोरी को नागरिक अस्पताल लाया गया और यहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। किशोरी का एक 15 वर्षीय भाई और मां का निधन हो चुका है।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य सुशील वर्मा को भी दी। जिन्होंने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में लिखित शिकायत देकर मामले में हस्तक्षेप कर बच्ची की जान बचाने मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपित शराब पीने का आदी है। दोनों बच्चे उससे खर्च मांगते थे, इसी को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। इसके अलावा आरोपित बेटी पर शक भी करता था।
हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य सुशील वर्मा ने बताया कि घुसकानी के एक व्यक्ति ने मुझे सूचना दी कि गांव के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को तेजाब से जला दिया। इसके बाद आंगन में बने टैंक में डुबोकर मारने का प्रयास किया। मैंने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में बच्ची की तरफ से लिखित शिकायत दी है। आयोग की तरफ से संज्ञान लिया गया है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



