(चंडीगढ़) हरियाणा सिविल सेवा के 15 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस के पद पर प्रमोट किया गया है। केंद्रीय कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है। जल्द ही इन्हें बैच अलॉट किया जाएगा। पदोन्नत होने वाले में 2004 बैच के योगेश कुमार और उनकी पत्नी वर्षा खांगवाल भी शामिल है। वर्षा खांगवाल के परिवार से रिश्ते में उनके भाई सम्वर्तक सिंह भी एचसीएस से आईएएस बने हैं। 2004 बैच के 10, 2002 बैच के तीन और 2003 व 1997 बैच के एक-एक एचसीएस को प्रमोशन मिला है। एक एचसीएस आशिमा सांगवान ने वीआरएस ले लिया था, जबकि शुभिता ढाका व अमरदीप 58 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद रिटायर हुए हैं। वरिष्ठता के हिसाब से उनके नाम पर भी डीपीसी की मीटिंग में मोहर लगी थी। ऐसे में वीआरएस लेने वाली सांगवान से दोबारा सेवा में आने के बारे में पूछा जाएगा। वह वापस भी ज्वाइन करेंगी जबकि रिटायर होने वाली शुभिता ढाका और अमरदीप को कैट से ऑर्डर कराना पड़ेगा।
पूर्व मंत्री दलाल के कोर्ट केस पर निर्भर रहेगा प्रमोशन :
अधिसूचना में 2022 की भर्ती को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल की ओर से दायर केस का जिक्र किया गया है। कहा गया है की प्रमोशन इस केस पर निर्भर रहेगा। बता दे कि इनेलो के शासनकाल में एचसीएस के 66 पदों पर भर्ती हुई थी। इसमें अनियमितताएं बरतने के आरोप लगे थे। एसीबी की ओर से बाद में हिसार कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई। कहा गया कि उत्तर पुस्तिका में कटिंग, ओवरराइटिंग, अंकों को बढ़ाना-घटाना और साक्षात्कार में टॉपर को कम और कम अंकों वाले को ज्यादा अंक देने की अनियमितताए सामने आई है। यह भर्ती की प्रक्रिया 1999 में शुरू हुई थी। जिसका फाइनल परिणाम 2022 में घोषित हुआ। रिपोर्ट में अलग-अलग स्याही का प्रयोग व पेज खाली छोड़ने जैसे आरोप भी लगे थे। पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने इस भर्ती को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।
केस नहीं निपटा तो फिर से शुरू होगी प्रक्रिया :
डिपार्टमेंट प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) की बैठक में जिनके प्रोविजनली प्रमोशन पर मोहर लगी है, अभी उनके नाम जारी नहीं किए गए हैं। उनकी सीटें रिजर्व रहेगी, क्योंकि प्रमोशन के लिए 27 सीटें तय हैं। उनकी भर्ती को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है। ऐसे में अगर दिसंबर तक यह केस खत्म होने के बाद क्लीन चिट मिलती है, तो फिर इन्हें प्रमोशन मिल जाएगा। इस अवधि में केस नहीं निपटा तो, दोबारा डीपीसी की मीटिंग में नए सिरे से इनका केस जाएगा। इन अफसरों में 2002 बैच के 9 एचसीएस हैं। इनमें वीना हुड्डा, सुरेंद्र सिंह, जगदीप ढांडा, सरिता मलिक, कमलेश कुमार भादू, कुलधीर सिंह, वत्सल वशिष्ठ, जगनिवास व महाबीर प्रसाद का नाम शामिल है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business