मशहूर पंजाबी गायक हरभजन मान की कार यहां जीटी रोड पर पीपली में फ्लाईओवर पर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। कार में हरभजन मान सहित चार लोग मौजूद थे। हादसे में कार में बैठे सुरक्षाकर्मी को चोटें आई हैं, जबकि हरभजन मान पूरी तरह सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार पंजाबी गायक हरभजन मान दिल्ली में शो करने के बाद कार से चंडीगढ़ जा रहे थे। सोमवार सुबह करीब 5:00 बजे उनकी कर जीटी रोड पर पीपली फ्लाईओवर पर पहुंची तो कार डिवाइडर से टकरा गई। बताया जाता है कि कार के आगे अचानक से बेसहारा पशु आ गया। जिस कारण यह हादसा हुआ। कार गाय की चपेट में आने के बाद डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। कार में हरभजन मान, उनका सुरक्षा कर्मी, ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति सवार थे। हादसे में उनके सुरक्षाकर्मी को चोटें आई है। सुरक्षाकर्मी का निजी अस्पताल में उपचार करवाया गया। घटना के कुछ देर बाद हरभजन मान दूसरी गाड़ी से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। प्रत्यक्षदर्शी सुरजीत सिंह ने बताया कि कार में पंजाबी गायक हरभजन मान सहित चार लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि कार पशु से टकराकर डिवाइडर में जा टकराई और पलट गई। हादसे में सिक्योरिटी गार्ड के हाथ पर छोटे आई हैं।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business