नौकरी लगवाने के नाम पर हड़पे 10 लाख, कंप्यूटर सेंटर संचालिका पर मामला दर्ज

vardaannews.com

(हरियाणा) जींद जिले के अलावा थाना पुलिस ने चार बच्चों को नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रूपए हड़पने के मामले में कंप्यूटर केंद्र संचालिका पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपित महिला ने रुपए लेकर फर्जी ज्वायनिंग लेटर और आईडी थमा दी। इसके बाद ज्वायनिंग की डेट पर युवक वहां पहुंचे तो पता चला कि यह फर्जी है। रविवार को पुलिस को दी शिकायत में अलेवा क्षेत्र के शामदो निवासी रणबीर ने बताया कि अलीपुर गांव की रितु उचाना में बालाजी कंप्यूटर सेंटर चलती है। रितु ने उससे कहा था कि कोई आपका जानकार हो तो वह दिल्ली में एग्रीकल्चर विभाग और इनकम टैक्स विभाग में नौकरी पर लगवा देगी। उसने उसे झांसे में ले लिया।

रणबीर ने बताया कि उसने अपनी जान पहचान के चार बच्चों को नौकरी लगवाने की बात की तो, रितु ने 14 लाख रुपए मांगे। उसने बच्चों के सारे दस्तावेज दे दिए। इसके बाद 14 मार्च 2023 से 18 अप्रैल 2023 के बीच कई ट्रांजैक्शन में 10 लाख रुपए उसके खाते में डाल दिए। इसके बीच 11 मार्च को2 लाख रुपए 13 मार्च को 40000 रुपए और 21 मार्च को 150000 रुपए सेंटर पर जाकर नगर दिए। रितु के कहने पर 10000 रुपए किसी ओम नाम के व्यक्ति और 20000 रुपए राजा मास्टर के खाते में ट्रांसफर किए।

रितु ने उन्हें ज्वायनिंग लेटर और आईडी थमा दी। जब वह ज्वायनिंग लेटर लेकर दिल्ली गए और पते पर पहुंचे तो पता चला की ज्वायनिंग लेटर और आई कार्ड फर्जी है। आरोपी की साजिश की तहत की गई धोखाधड़ी के तहत बच्चों को ना तो नौकरी मिल पाई और ना ही रितु द्वारा हड़पे गए रुपए वापस मिल पा रहे हैं। रणबीर ने बताया कि जब उसने रुपए के लिए दबाव बनाया तो पंचायती तौर पर समझौता हुआ जिसमें रितु ने 9 लाख 40 हजार रुपए के चेक दे दिए। लेकिन यह चेक बाउंस हो गए। अब रितु द्वारा उसे धमकी दिए जा रही है। रितु द्वारा करीब 2 लाख रुपए पीड़ित को वापस दिए गए। लेकिन 10 लाख रुपए से ज्यादा की राशि नहीं दी गई है। अलेवा थाना पुलिस ने रितु के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *