नशा लेकर पंजाब जा रहे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा

vardaannews.com

(हरियाणा) यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान रेलवे स्टेशन के एक दिव्यांग व्यक्ति को 2 किलो गांजा पत्ती के साथ काबू किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे कोई काम पर नहीं रखता है। इसीलिए वह गुजर-बसर के लिए पंजाब के राजपुरा में भीख मांगता है। काम ना मिलने की वजह से वह गांजा पत्ती बेचना चाहता था। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। दो महीने पहले बिहार अपने गांव गया था और अब वहां से सस्ते दाम में गांजा पत्ती लेकर मुनाफे के लिए पंजाब में बेचने के लिए जा रहा था।

सूचना के आधार पर जीआरपी की टीम ने उसे यमुनानगर में रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान श्रवण दास (25) निवासी जिला सपोल (बिहार) के रूप में हुई है। मामले की जांच अधिकारी और जीआरपी के एएसआई बलजीत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक दिव्यांग व्यक्ति वहां स्टेशन पर छिपा बैठा है। जिसके पास भारी मात्रा में गांजा पत्ती है। उन्होंने एएसआई बोधराज, मुख्य सिपाही नवीन कुमार, सिपाही प्रेमचंद, मुकेश कुमार और आरपीएफ के साथ मिलकर स्टेशन पर छापामारी की। इस दौरान उन्हें पता चला कि अंबाला की साइड में एक दिव्यांग व्यक्ति काले रंग की शर्ट पहने हुए एक बैग लेकर बैठा है।

पुलिस की टीम छानबीन करते हुए मौके पर पहुंची और व्यक्ति को काबू कर उसका नाम पता पूछा। पुलिस टीम ने आरोपी के बैग की तलाशी लेने में उसके अंदर कुछ कपड़े मिले और कपड़ों के नीचे एक लिफाफा रखा हुआ था, जिसे खोलकर देखा तो उसमें गांजा पत्ती थी। जब इसका वजन करके देखा गया तो वह 2 किलो थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह गांजा पत्ती बिहार से लेकर आया था और पंजाब के राजपुरा में बेचकर मुनाफा कमाना चाहता था। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके तीन बच्चे हैं। दिव्यांग होने के कारण उसे कोई भी काम पर नहीं रखता। जिस कारण उसे भीख मांग कर परिवार का गुजारा चलना पड़ता है। ट्रेन में बैठकर वह पंजाब जा रहा था। यमुनानगर में उसने बदलकर दूसरी ट्रेन में बैठने का सोचा। अभी वह स्टेशन पर छिपकर बैठ ही था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जीआरपी से एएसआई बोधराज ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *