गैस लीकेज व शॉर्ट सर्किट के कारण विस्फोट

vardaannews.com

(पंचकूला) सोमवार सुबह 9:30 कालका बस स्टैंड के सामने की फास्टफूड की दुकान में ब्लास्ट हुआ। इसके कारण दुकान की लोहे की छत, शूटर व दोनों दीवारें उड़ गई। दुकान के भीतर रखा हुआ सारा सामान टूट कर बिखर गया। दुकान के सामने पार्किंग में खड़ी बाइक व गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। ब्लास्ट की आवाज सुनकर तुरंत मौके पर लोग जमा हो गए। उन्होंने दुकान मालिक व पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और ब्लास्ट की जगह को खाली करवाया।

विश्वास मंगल की कुछ दिनों से दुकान बंद थी, लेकिन सारा सामान दुकान के भीतर पड़ा था। वहीं दुकान के पीछे बने टॉयलेट में धमाके से कुछ देर पहले एक व्यक्ति टॉयलेट गया था। जैसे ही धमाका हुआ तो उसकी छत व दोनों और की दीवार का मालवा टॉयलेट के ऊपर व आगे की और गिरा। जिसके कारण वह फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे मलबे के बीच से सहकुशल बाहर निकाला। वहीं, कालका एसएचओ कमलजीत सिंह श्योराण ने बताया कि फोरेंसिक और बम डिस्पोजल टीम ने घटनास्थल को चेक किया। किसी भी तरह की आईडी ब्लास्ट की संभावना से इनकार किया। टीम की फंडिंग में आया की पूरी रात धीरे-धीरे गैस लीक होने की संभावना है। सुबह बिजली स्पार्किंग के दौरान ब्लास्ट हुआ। क्योंकि ऐसे ब्लास्ट में कभी भी आग नहीं लगती है।

स्थानीय पुलिस की टीम ने ब्लास्ट के तुरंत बाद फॉरेंसिक व बम डिस्पोजल टीम को मामले की सूचना दी। दोनों टीमों द्वारा घटनास्थल की छानबीन की गई, तो वहां पर किसी भी तरह की आईडी ब्लास्ट न होने की रिपोर्ट दी गई है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *