ओपीडी और एक्सरे रूके, पानीपत में करीब 200 मरीज बिना इलाज लौटे

vardaannews.com

लोकेशन आधारित जियो फेसिंग हाजिरी के विरोध में सोमवार को प्रदेश के सभी जिला नागरिक अस्पतालों, उप मंडल स्तर के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों और कर्मचारियों ने सुबह 10:00 से 11:00 तक काम ठप रखा। हड़ताल के कारण पानीपत में करीब 200 मरीज बिना इलाज कारण वापस लौट गए। हालांकि चिकित्सकों ने ओपीडी में अतिरिक्त समय देकर सभी मरीजों की जांच करने का दावा किया है।

अधिकतर जिलों में पंजीकरण, ओपीडी, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और खून की जांच से लेकर दवा वितरण तक के कार्य नहीं हुए। सिरसा में खून जांच और एक्सरे करने के लिए मरीजों को घंटे इंतजार करना पड़ा। फतेहाबाद में हड़ताल के बाद 11:00 ओपीडी शुरू हुई तो विशेषज्ञ की ओपीडी के बाहर धक्का-मुक्की के हालात बन गए।

रोहतक के नागरिक अस्पताल: रोहतक के नागरिक अस्पताल में हड़ताल के दौरान पर्चियां बनी दवाइयां भी निर्बाध मिली। सोनीपत में भी ओपीडी की पर्चियां बनी और बच्चों की ओपीडी सुचारू चली। हालांकि हड़ताल के दौरान आपातकालीन सेवाएं बहाल रही।

स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी की ओर से जारी संयुक्त विज्ञप्ति के अनुसार लोकेशन आधारित जियो फेसिंग हाजिरी विभाग में कार्यरत 80 फ़ीसदी महिला कर्मचारियों की सुरक्षा को दांव पर लगाती है। सरकार आदेश वापस नहीं लेती है तो आगामी 10 अगस्त को राज्य स्तरीय बैठक आयोजित होगी। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के प्रदेश अध्यक्ष हरि राज ने बताया कि एनएचएम कर्मचारियों को तीन-तीन माह वेतन के लिए इंतजार करना पड़ता है।

फरीदाबाद जिला नागरिक अस्पताल : फरीदाबाद जिला नागरिक अस्पताल में चिकित्सा में कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान कृष्णा कॉलोनी से आई गर्भवती परवीन ने अस्पताल की लिफ्ट के बाहर ही शिशु को जन्म दे दिया। घटना लगभग 11:00 की बताई जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारियों की हड़ताल के कारण अस्पताल में 10 से 11:00 बजे तक सभी ओपीडी सेवाएं बंद थी। महिला के पति बिस्ताप ने बताया कि इसके बाद स्टाफ नर्स ने परवीन को तुरंत पहली मंजिल पर लेबर वार्ड में शिफ्ट किया। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *