आपदा के विरुद्ध एआइ बनेगा हिमाचल का हथियार

vardaannews.com

कुछ वर्षों से आपदा के कारण व्यापक हानि झेलते हिमाचल प्रदेश का सहारा अब कृत्रिम मेधा (एआइ) बनेगी। बादल फटने और बाढ़ के साथ ही हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से भी जॉन 4 और 5 में आता है। अब बरसात और भूकंप जैसी आपदाओं से निपटने के लिए व्यापक योजना तैयार की जा रही है। जिसका उद्देश्य आपदा के प्रभाव को कम करना और जनहानि को रोकना है। इस योजना के तहत चार प्रमुख उपाय पर ध्यान केंद्रित किया गया है। जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) का उपयोग प्रमुखता से होगा। इसके अतिरिक्त जल निकासी की उचित व्यवस्था स्वयं सेवकों का प्रशिक्षण और भूकंप रोधी मकान बनाने पर जोर रहेगा।

एआइ तकनीक : प्रदेश में पिछले 3 वर्षों में मानसून के दौरान 8000 से 10000 करोड. रुपए का नुकसान हो चुका है। जिससे हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। इस संदर्भ में आपदा प्रबंधन के तहत विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है। इसमें आपदा से पूर्व प्रबंध के लिए 980 करोड. रुपए की लागत से अत्यधिक अर्ली वार्निंग सिस्टम स्थापित किया जाएगा, जो एआइ तकनीक से लैस होगा। यह सिस्टम पल-पल का डाटा प्रदान करेगा। जिससे आपदा की पूर्व और पश्चात स्थिति का आकलन किया जा सकेगा।

इस परियोजना में ड्रोन का उपयोग भी शामिल किया जाएगा। जिससे आपदा के पूर्व और बाद में राहत कार्यों को सुगम बनाया जा सकेगा। प्रदेश में मानसून के दौरान आपदाओं का मुख्य कारण अवैध डंपिंग और जल निकासी की कमी है। जिसके कारण नालों में पानी भरकर भारी तबाही मचाता है। प्रदेश में 70000 स्वयंसेवकों को आपदा राहत के लिए तैयार किया जा रहा है, ताकि गांव में आपदा के समय त्वरित राहत और बचाव कार्य किया जा सके। पंचायती राज संस्थाओं को आपदा राहत केंद्र के रूप में उपयोग किया जाएगा, जिससे विभिन्न जिलों में स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित किया जा सके। उन्हें हर प्रकार की आपदा से निपटने के लिए सक्षम बनाया जा रहा है।

विशेष सचिव राजस्व व निदेशक आपदा प्रबंधन डीसी राणा ने कहा कि जापान में सबसे अधिक भूकंप आते हैं। वहां भूकंप विरोधी मकान बनाने के अतिरिक्त एआइ का उपयोग किया जा रहा है। ड्रेनेज सिस्टम बेहतर होना आवश्यक है, जिससे बरसात का पानी सड़क और नालों से भाकर बड़े नालों का रूप लेकर भारी तबाही न मचाए। अत्याधुनिक अर्ली वार्निंग सिस्टम लगाए जाने आवश्यक हैं।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *