6 साल से नहीं निकली असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती, PHD के बाद भी नहीं लगी जॉब

vardaannews.com

(छत्तीसगढ़) प्रदेश में नेट और पीएचडी कर चुके युवाओं की तादाद बढ़ती जा रही है। इनमें से बहुतों की उम्र असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए निर्धारित अधिकतम आयु के पास पहुंच चुकी है। वहीं दूसरी ओर राज्य के महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2000 से अधिक पद खाली है, लेकिन 2019 के बाद से भर्ती नहीं निकली है। बरसों की मेहनत के बाद अवसर नहीं मिलने से युवा निराश है। और उनमें आक्रोश भी बढ़ रहा है।

राज्य में 335 सरकारी कॉलेज हैं। पिछले कुछ वर्षों में इनकी संख्या बड़ी है, लेकिन इसकी तुलना में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती नहीं हुई है। इन महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 5335 पद स्वीकृत है। इसमें से 3033 भरे और 2302 खाली हैं। जानकारी के मुताबिक सहायक प्राध्यापक भर्ती के लिए उच्च शिक्षा विभाग से पिछले साल वित्त विभाग को प्रस्ताव गया था। इसके बाद से मामला ठंडा बस्ते में है।

वहीं दूसरी ओर कॉलेज में छात्रों को पढ़ने के लिए अतिथि व्याख्याताओ की सेवाएं ली जा रही हैं। उनकी भर्ती के लिए पिछले साल नया नियम बना। मानदेय भी बढ़ाया गया। ऐसे में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियमित भर्ती कब आएगी। इसे लेकर संशय की स्थिति बनी है।

इस बीच असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती को लेकर नेट, सेट,  पीएचडी सहायक प्राध्यापक प्रतियोगी संघर्ष संघ के पदाधिकारीयों ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सहायक प्राध्यापक के 2000 से अधिक पद खाली हैं। इसकी वजह से कॉलेज में पढ़ाई और शोध कार्य पर असर पड़ा है।

छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (सीजी सेट) 21 जुलाई 2024 को आयोजित की गई थी। यह 19 विषयों के लिए हुई थी। परीक्षा में करीब एक लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 5947 क्वालीफाई हुए। क्वालीफाई हुए उम्मीदवार प्रदेश के कॉलेज व विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर पढ़ने के लिए पात्र हो गए हैं। इससे पहले राज्य में चार बार 2013, 2017, 2018 व 2019 में सेट का आयोजन हुआ था। इसमें भी कई उम्मीदवार क्वालीफाई हुए, जो असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। भर्ती निकलने में अधिक समय होने के कारण कई उम्मीदवार जो नेट, सेट और पीएचडी है, उनकी उम्र पार हो चुकी है। कई अधिकतम आयु के करीब पहुंच चुके हैं। ऐसे में सहायक प्राध्यापक की भर्ती जल्द निकल जाए और अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष की जाए। सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2000 से अधिक पद खाली हैं। इसमें सबसे अधिक करीब ढाई सौ पद कॉमर्स के लिए हैं। इसी तरह मैथ, इंग्लिश, हिंदी, बॉटनी, जूलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स में असिस्टेंट प्रोफेसर के डेढ़ सौ से अधिक पद खाली है। राजनीतिक विज्ञान और समाजशास्त्र में 100 से अधिक पद खाली है। वहीं दूसरी ओर अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास, कंप्यूटर साइंस, माइक्रोबायोलॉजी, जियोलॉजी विधि, होम साइंस, लोक प्रशासन, मनोविज्ञान व अन्य विषयों में भी सहायक प्राध्यापक के पद खाली हैं।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *