(नई दिल्ली) यमुना नदी में हर दिन 64 करोड़ लीटर से अधिक गंदा पानी बिना उपचारित बह रहा है। जबकि दिल्ली में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 9 प्रमुख योजनाएं पूरी हो चुकी है। यह जानकारी लोकसभा में साझा किए गए सरकारी आंकड़ों से सामने आई हैं।
जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने एक लिखित उत्तर में कहा कि दिल्ली में प्रतिदिन लगभग 359.6 करोड़ लीटर (एमएलडी) गंदा पानी उत्पन्न होता है। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) 37 सीवरेज उपचार संयंत्र (एसटीपी) संचालित करता है जिनकी कुल स्थापित क्षमता 3474 एमएलडी है। जून 2025 तक 2955 एमएलडी का उपयोग किया जा रहा था। हालांकि 23 एसटीपी में से केवल 2014 एमएलडी उपचारित गंदे पानी दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के निर्वहन मानकों को पूरा करता है जबकि 14 एसटीपी अनुपालन में नहीं है। लगभग 641 एमएलडी गंदा पानी बिना उपचारित यमुना या इसके नालों में प्रवेश करता है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत दिल्ली में 1951.03 करोड रुपए की स्वीकृत लागत वाली नौ परियोजनाएं पूरी की गई है। जिससे 1268 एमएलडी की सीवेज उपचार क्षमता का निर्माण हुआ है। प्रमुख कार्यों में 564 एमएलडी और 318 एमएलडी उपचार संयंत्रों का निर्माण और ट्रक सीवर्स और राइजिंग मेन्स का पुनर्वास शामिल है।
चार स्थानों में जल गुणवत्ता
मंत्री ने बताया कि सीपीसीबी दिल्ली में चार स्थान (पल्ला, निजामुद्दीन, ओखला बैराज, और असगरपुर) पर जल गुणवत्ता की निगरानी कर रहा है। पल्ला में नदी का जल गुणवत्ता अपेक्षाकृत बेहतर दिखा लेकिन जनवरी से जून 2025 के आंकड़ों ने नीचे की ओर बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड (बीओडी) और फिकल कोलीफॉर्म के स्तर को गंभीर रूप से उच्च दर्शाया। निजामुद्दीन में बीओडी 37 से 52 मिलीग्राम/लीटर के बीच था जबकि फिकल कॉलीफॉर्म की गिनती 7.9 लाख एमपीएन/100 मिलीलीटर तक पहुंच गई। ओखला बैराज में बीओडी 50 मिलीग्राम/लीटर तक पहुंच गया और फिकल कॉलीफॉर्म 9.2 लाख एमपीएन/100 मिलीलीटर पर है। असगरपुर में सबसे खराब प्रदूषण दर्ज किया है जहां बीओडी 72 मिलीग्राम/लीटर तक और फिकल कॉलीफॉर्म 1.6 करोड़ एमपीएन/100 मिलीलीटर तक पहुंच गया है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business