(पंजाब) पटियाला पुलिस ने भारत की सैन्य गतिविधियों और संवेदनशील जानकारी को पाकिस्तान तक पहुंचाने के आरोप में भादसों के फरीदपुर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह करीब डेढ़ साल से पाकिस्तान में संपर्क में था। उसके पास दो से तीन बार 20 से 30 हजार रुपए की ट्रांजैक्शन भी हुई है। शक है कि आरोपी को हनी ट्रैप में फंसा कर आरोपियों ने अपने साथ जोड़ा।
आरोपी गुरप्रीत (45) गांव फरीदपुर तहसील नाभा में एक किराए के मकान में पत्नी, बेटे और बेटी के साथ रहता है। और मजदूरी का काम करता है। एसएसपी वरुण शर्मा के अनुसार आरोपी भारत में रहकर भारतीय सेना की गतिविधियों को पाक में बैठे लोगों को भेजता था।
पूछताछ में कहीं बड़े खुलासे हो सकते हैं। बीएनएस 152/2023 और ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट 1923 की धारा 3,4,5 के तहत केस दर्ज कर कर मोबाइल फोन जब्त किए हैं। आरोपी पुलिस रिमांड पर है।
एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया आरोपी पंजाबी कुड़ी नाम की फेसबुक आईडी पर कराची की लड़की के संपर्क में था। उसके कहने पर आरोपी ने बीएसएनएल की सिम दिसंबर 2024 में एक्टिवेट करवाई। उसका व्हाट्सएप एक्टिवेशन कोड पाकिस्तान में बैठी लड़की को भेजा। अब वही भारतीय नंबर से पाकिस्तान में व्हाट्सएप चला रही है। आरोपी अन्य एप्स से भी लगातार संपर्क में था। केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर पहले से चल रहा था। गुरप्रीत टेलीकॉम डिवाइसेज, सिम कार्ड व गोपनीय सूचनाओं भेजता रहा। फिलहाल आरोपी पुलिस रिमांड पर है। उससे पूछताछ जारी है। पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की आशंका है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business