ऑनलाइन गेम में 3 हजार रुपए हारा 13 साल का मासूम, कर ली आत्महत्या

vardaannews.com

(इंदौर) कांपते हाथों से स्ट्रक्चर पर रखे 13 साल के बेटे के शव के सिर पर हाथ फेरते हुए पिता के मुंह से यही शब्द निकल रहे थे कि पैसे इतने अहम नहीं थे, जितना बेटा। एक दिन पहले ही 30 जुलाई को जन्मदिन मनाया था। क्या पता था बेटा मेरे साथ नहीं रहेगा। यह हृदय विधारक दृश्य शुक्रवार को मच्योरिरी का था।

अनुराग नगर निवासी अकलंक (13) जैन ने ऑनलाइन गेमिंग में रुपए हारने की वजह से आत्महत्या कर ली। टीआई सीबी सिंह ने बताया, अकलंक गुरुवार रात मोबाइल में फ्री फायर गेम खेल रहा था इसमें वह 3 हजार रुपए हार गया। यह बात जब उसकी मां को पता चली तो उसने समझाया कि बेटा ऐसे गेम क्यों खेलते हो? तुम्हें पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। इतना बोलकर मां काम मे लग गई। अकलंक को डर था कि रुपए हारने की बात घरके अन्य लोगों को पता चलेगी तो उसे डांटा जाएगा। रात में करीब 8:30 वह अपने कमरे में गया और फांसी लगा ली। पिता अंकेश जैन ऑटो पार्ट्स व्यापारी है। अकलंक सातवीं कक्षा का छात्र था और एमरल्ड हाइट्स स्कूल में पढ़ता था। वह परिवार का इकलौता बेटा था। वह बिना सिम के मोबाइल को वाई-फाई से कनेक्ट कर गेम खेल रहा था। उसने गेमिंग आईडी से मां का डेबिट कार्ड लिंक कर रखा था।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *