आत्महत्या रोकने को हॉस्टलों में पंखों को कम करेगा आईआईटी खड़गपुर

vardaannews.com

(कोलकाता) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) खड़गपुर ने अपने कैंपस के हॉस्टलों में आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाया है। हॉस्टल के कमरों की अंदरूनी छत से लटकने वाले पंखों की संख्या कम की जाएगी। उनके बदले ऐसे पंखों की व्यवस्था की जाएगी जिन्हें आत्महत्या करने का जरिया न बनाया जा सके।

संस्थान के निदेशक सुमन चक्रवर्ती ने कहा यह मानसिक स्वास्थ्य की समस्या का ठोस समाधान तो नहीं है लेकिन नाजुक वक्त में ऐसे उपकरणों का ना होना किसी की जिंदगी बचा सकता है। इसके साथ ही “कैंपस मदर” नमक पहल की गई है। जिसके तहत संस्थान की महिला फैकल्टी व कर्मचारी मानसिक रूप से परेशान छात्रों को भावनात्मक समर्थन प्रदान करेंगी। छात्रों को 24 घंटे मनोवैज्ञानिक समर्थन प्रदान करने की भी व्यवस्था की जा रही है। कैंपस में स्थानीय रूप से एक मनोचिकित्सक उपलब्ध रहेगा।

मालूम हो कि आईआईटी खड़गपुर के 21 हॉस्टल में करीब 16000 छात्र रहते हैं। जनवरी से अब तक हॉस्टल में चार छात्रों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। प्राथमिक तौर पर सभी आत्महत्या के मामले बताए गए हैं। कुछ दिन पहले ही बीटेक के चतुर्थ वर्ष के छात्र का फंदे से लटकता शव बरामद हुआ।

गत 12 जनवरी को इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग विभाग के तृतीय वर्ष के छात्र का शव फंदे से लटकती हालत में मिला था। इसके बाद 20 अप्रैल को ओशेन इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र का शव उसके कमरे में फंदे से लटकती हालत में बरामद हुआ था।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *