नवोदय विद्यालय में गर्मी में बंद पंखे और कच्ची रोटी से गुस्साए छात्रों ने लगाया जाम

vardaannews.com

(उत्तर प्रदेश) हाथरस जनपद में सिकंदराराऊ के गांव अगलोसी में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में अव्यवस्थाओं पर 28 जुलाई को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। छात्र विद्यालय की टूटी चार दिवारी से बाहर निकल आए और तहसील की और कूच कर दिया। करीब 3 किलोमीटर आगे मथुरा-बरेली हाईवे पर गांव खेमगढी टोल प्लाजा के पास पुलिस ने रोक दिया इसके बाद यह सड़क पर ही बैठ गए।

जवाहर नवोदय विद्यालय : जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय के कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों ने सुबह 8:00 कॉलेज से बाहर हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया। इसके बाद छात्र पास के ही मंदिर के बाहर धरने पर बैठ गए। उनका कहना था, की कच्ची रोटियां दी जाती है। इससे छात्र बीमार हो रहे हैं। मैदान में घास व झाड़ियां अधिक होने से जहरीले कीड़े-सांप आवासीय कमरों व कक्षाओं में घुस जाते हैं। हादसे का डर बना रहता है। 2 साल से नई ड्रेस नहीं दी गई है। खेलकूद के उपकरण भी नहीं मिलते हैं। सफाई भी बदहाल है। हॉस्टल के पंखे खराब पड़े हैं। गर्मी में बुरा हाल है। शिकायतों के बाद भी सुनवाई नहीं होती है।

बच्चों का कहना है की दवा के नाम पर केवल पेरासिटामोल की टेबलेट दी जाती है  अच्छी कोई दवा बच्चों के लिए उपलब्ध नहीं है। बीमारी में फल भी नहीं मिलते हैं। बच्चों को विद्यालय प्रबंधन सारे नियमों का पालन करने के लिए मजबूर करता है। बिजली ने आने से गर्मी में बच्चे पूरी रात सोने की जगह जागते हैं, तो सुबह 5:00 बजे उठकर परेड और अन्य शारीरिक व्यायाम के लिए कैसे आ जाएं।

बच्चों ने कहा कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत कर चुकी है। जाम लगने के बाद पुलिस अधिकारी व उप जिला अधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे। उप जिला अधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान के समझाने पर भी छात्र नहीं माने।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *