दिल्ली के लोधी रोड पर स्थित एसएससी मुख्यालय पर हजारों अभ्यर्थियों ने आज जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों का आरोप है कि सरकारी लापरवाही और गठित साजिश के चलते ऑनलाइन सिस्टम और परीक्षा प्रणाली से सरकार ने उनका भविष्य बर्बाद किया है। छात्रों में ऑनलाइन छात्रों में ऑनलाइन सिस्टम और परीक्षा प्रणाली को लेकर गुस्सा है।
समाज को जागरुक करना हैं : इस दौरान अभ्यर्थियों के साथ-साथ अध्यापक भी आवाज बुलंद करते नजर आए। अध्यापकों का कहना था कि वह अपने अधिकार के लिए लड़ रहे हैं, तो अध्यापकों की गिरफ्तारी की जा रही है। उनके साथ पुलिस द्वारा मारपीट व गिरफ्तारी की जा रही है। कुछ और अध्यापकों का कहना था कि जो अध्यापक समाज को जागरुक करते हैं आज वही हक के लिए सड़क पर हैं, और बदले में उन्हें गिरफ्तारी और मारपीट मिल रही है। यह लोकतांत्रिक देश नहीं है। एक असंवेदनशील व्यवस्था की पहचान है। शिक्षकों का सम्मान सुरक्षित हो तभी शिक्षक का भविष्य सुरक्षित रहेगा। पुलिस ने मौके पर हजारों की संख्या में मौजूद अभ्यर्थियों और शिक्षकों पर काबू पाने के लिए लाठियां चार्ज की। जिसके बाद कुछ अभ्यर्थियों और अध्यापकों को हिरासत में भी ले लिया गया।
राजरानी की मौत हो गई : वहीं दूसरी ओर करनाल में शिक्षा मंत्री के आवास पर महापड़ाव के दौरान अध्यापकों पर लाठी चार्ज के विरोध में अतिथि अध्यापकों ने मंगलवार को लघु सचिवालय के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। राजकीय अतिथि अध्यापक मंच के बैनर तले राज्यव्यापी हड़ताल पर बैठे। अध्यापकों ने आरोप लगाया कि शिक्षा मंत्री ने जगाधरी में अध्यापकों पर लाठी चार्ज करवा कर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है, कि वह अध्यापकों का कितना सम्मान करते हैं। प्रधान जसमेर सिंह ने कहा कि इससे पूर्व भी रोहतक में धरने में अध्यापकों पर लाठी चार्ज हुआ था, जिसमें बहन राजरानी की मौत हो गई थी। करनाल में धरने के दौरान उन पर भी वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया था और लाठी चार्ज हुआ था।
दिल्ली में हुए लाठी चार्ज के विरोध में अध्यापकों व अभ्यर्थियों ने एसएससी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि अन्याय नहीं सहेंगे। इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़े तो जाएंगे।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business