हरिद्वार में प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर से करीब 100 मीटर पहले पैदल मार्ग की सीढ़ियों पर रविवार को सुबह एक हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और 39 घायल।
हरिद्वार में प्रसिद्ध माता मनसा देवी के मंदिर के पैदल मार्ग पर रविवार सुबह बिजली का तार टूटने के कारण करंट फैलने की अफवाह से भगदड़ मच गई। हादसे में 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 39 घायल हो गए। मृतकों में 6 उत्तर प्रदेश, एक उत्तराखंड और एक बिहार निवासी थे। 15 श्रद्धालुओं को ऋषिकेश एम्स ले जाया गया जिनमें से सात की हालत गंभीर बताई गई है। आठ अन्य घायलों का हरिद्वार के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस जांच कर रही है लेकिन प्रशासन ने करंट फैलने की बात से इनकार किया है।
सरकार ने किया मुआवजा का ऐलान : उत्तराखंड सरकार ने मृतकों के परिवार को 10-10 लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपए देने और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट ने मृतकों के स्वजन को पांच-पांच लाख व घायलों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी राज्य के प्रत्येक मृतक के परिवार को दो लाभ रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।
सुबह करीब 9:00 हुआ हादसा : मनसा देवी मंदिर हर की पौड़ी से लगभग 3 किलोमीटर दूर बिल्व पर्वत पर स्थित है। मंदिर में पहुंचने के तीन रास्ते हैं जिसमें एक सीढ़ी वाला मार्ग है दूसरा सीमेंटेड रैंप है वह तीसरा रोपवे के माध्यम से पहुंचा जा सकता है। सीढ़ी वाले मार्ग पर 800 से अधिक सीढ़ियां व रैंप है। रविवार को इस रास्ते पर सुबह करीब 9:00 मंदिर से 100 मीटर पहले सीढ़ियां पर यह हादसा हुआ। भीड़ में शामिल कुछ लोग मंदिर तक जल्दी पहुंचने के लिए सुरक्षा दिवार के ऊपर चढ़ने लगे। रास्ते में दुकानों के तिरपाल की रसियां और बिजली के तार भी थे। आशंका जुताई जा रही है कि किसी तिरपाल की रस्सी के साथ तार टूटने की अफवाह फैल गई। इससे श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। धक्का – मुक्की में कई श्रद्धालु सीढ़ियों पर गिर गए। घायलों को हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया । वहीं आठ श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया गया और अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।
भीड़ में इस साल हो चुकी है 70 मौतें :
हरिद्वार की मनसा देवी मंदिर की घटना समेत इस साल अब तक धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों और महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ और अफरा-तफरी में 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
8 जनवरी 2025: भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बैकुंठ द्वार दर्शनम के टिकट के लिए धक्का– मुक्की में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए थे।
29 जनवरी2025: महाकुंभ के संगम क्षेत्र पर मची भागदड़ में 30 लोगों की मृत्यु हो गई थी।
15 फरवरी 2025: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में महिलाओं, बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी। सभी महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।
3 मई 2025: गोवा में स्थित लैराई देवी मंदिर के वार्षिक उत्सव के दौरान भगदड़ में 6 लोगों की मौत और 100 घायल हो गए थे।
4 जून 2025: पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के जश्न में आरसीबी की परेड भयावह दृश्य बन गई। चेन्नई स्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ मचने से 11 लोग मारे गए थे और कई घायल हो गए थे।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business