अमरूद के पत्ते हमारे सेहत के लिए ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं। उनके उपयोग से आप बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।
Guava leaves for hair: जिस प्रकार अमरूद सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है इसी प्रकार अमरूद के पेड़ के पत्ते भी हमारे बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। अमरूद के पत्तों से बालों से जुड़ी कई समस्या को दूर करने में मदद मिलती है। अगर आपके बाल ज्यादा मात्रा में झड़ रहे हैं तो आप इन पत्तों का उपयोग कर सकते हैं। अमरूद के पत्ते हेयर ग्रोथ में भी मदद करते हैं।
अमरूद के पत्तों के फायदे : अमरूद के पत्तों में विटामिन सी होता है जो स्कैल्प को हेल्दी बनता है और स्कैल्प में कोलेजन का उत्पादन को भी बढ़ावा देता है जिससे बालों की ग्रोथ तेजी से होती है और बाल घने और लंबे बनते हैं।
स्कैल्प के लिए फायदेमंद : अमरूद के पत्ते स्कैल्प को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं क्योंकि इनमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं जो स्कैल्प को संक्रमण से बचाने में मदद करते हैं। यदि आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो इससे रूसी और खुजली जैसी समस्या से निजात मिलती है।
बालों का चिपचिपा पन : अमरूद के पत्तों का इस्तेमाल करने से चिपचिपी बालों की समस्या दूर होती है और बाल खूबसूरत बनते हैं।
बाल झड़ने की समस्या : यदि आपके बाल अधिक मात्रा में झड़ रहे हैं तो अमरूद के पत्ते आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। अमरूद के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। यदि आप अमरूद के पत्तों का इस्तेमाल अपने बालों के लिए करते हैं तो आपके बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
बालों पर अमरूद के पत्तों का उपयोग इस प्रकार करें :
अमरूद के पत्तों का पानी: एक मुट्ठी अमरूद के पत्तों को ले और उन्हें अच्छे से धोकर साफ कर ले। अब 1 लीटर पानी में इन्हें डालकर 20 मिनट तक उबाले। फिर पानी को छान ले और ठंडा होने दे। इस पानी को आप अपने बाल और स्कैल्प पर सीरम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। या फिर आप इस पानी को अपने बालों को धोने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अमरूद के पत्तों का हेयर मास्क : अमरूद की कुछ पत्तियों को लेकर धोकर साफ कर ले और पीसकर एक पेस्ट तैयार कर ले। अब पेस्ट में थोड़ी सी दही या एलोवेरा जेल में मिला लें। अब इस तैयार मिश्रण को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर बालों को धो लें।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business