अचानक लिवर खराब होने का बड़ा कारण बन रहा हेपेटाइटिस-ए

vardaannews.com

एक अध्ययन में डॉक्टरों ने बताया कि हेपेटाइटिस-ए के कारण अचानक लिवर खराब होने की समस्या बढ़ती जा रही है। जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

वायरल हेपिटाइटिस की बात होने पर अक्सर हेपेटाइटिस-बी और हेपेटाइटिस-सी की चर्चा होती है। यह दोनों बीमारियां बेहद घातक होती है लेकिन हेपेटाइटिस-ए और हेपेटाइटिस-ई वायरल संक्रमण को सामान्य पीलिया की बीमारी समझते हैं और इसे गंभीरता से नहीं लेते। इस तरह की लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकती हैं एम्स, यकृत व पित्त विज्ञान संस्थान (आइएलबीएस) व गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि अचानक लिवर खराब होने का सबसे बड़ा कारण हेपेटाइटिस-ए बन रहा है। यह बीमारी जानलेवा भी साबित हो सकती है।

कोलकाता चंडीगढ़ हैदराबाद और जयपुर के चार बड़े अस्पतालों की तरफ से किए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है। इस अध्ययन में डॉक्टरों ने हेपेटाइटिस-ए के टीकाकरण की भी जरूरत बताई है। मौजूद समय में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में हेपेटाइटिस बी शामिल है बाजार में हेपेटाइटिस-ए का टीका का मौजूद है, लेकिन यह टीकाकरण कार्यक्रम का हिस्सा नहीं है। हेपेटाइटिस-ए का संक्रमण दूषित भोजन व दूषित पानी के कारण होता है

दूषित खान-पान के कारण होते है हेपेटाइटिस-ए और हेपेटाइटिस-ई : इसलिए डॉक्टरों का यह भी कहना है कि स्वच्छ खानपान से इस बीमारी से बचाव किया जा सकता है। एम्स के गैस्ट्रोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ शालीमार ने बताया कि हेपेटाइटिस-ए और हेपेटाइटिस-ई  दोनों दूषित खान-पान के कारण होते हैं। इससे पहले 90% मैरिज एक माह में ठीक हो जाते हैं। कुछ मरीजों में यह एक्यूट लिवर फेल्योर का कारण बनता है। कुछ समय से हेपेटाइटिस-ए के कारण एक्यूट लिवर फेल्योर के मरीज अधिक देखे जा रहे हैं। इंडियन जर्नल ऑफ़ गैस्ट्रोलॉजी में प्रकाशित एक शोध पत्र के अनुसार, एक्यूट लिवर फेल्योर से पीड़ित 44.26% में इस बीमारी का कारण हेपेटाइटिस-ए का संक्रमण था। इसके अलावा 5:30% मरीजों में बीमारी का कारण हेपेटाइटिस-ए के साथ कोई दूसरे संक्रमण होना था।

हेपेटाइटिस की रोकथाम अभी भी बड़ी चुनौती है : एम्स के गैस्ट्रोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर शालीमार ने बताया कि देश में करीब 2.9 करोड़ लोग हेपेटाइटिस-बी से पीड़ित है। डब्ल्यूएचओ ने 2030 तक इस बीमारी के उन्मूलन के लिए इसके मामलों में 90% कमी लाने का लक्ष्य रखा है। जिसके लिए 90% टीकाकरण, माता से बच्चों में होने वाले हेपेटाइटिस-बी के कारण संक्रमण को 90% काम करने और एक्टिव परसेंट मरीजों का इलाज सुनिश्चित करने का भी लक्ष्य रखा है। 2018 से हेपेटाइटिस नियंत्रित कार्यक्रम चल रहा है। फिर भी इस बीमारी का उन्मूलन बड़ी चुनौती है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *