CET : 12000 से ज्यादा बसें चलेंगी, 5.04 लाख अभ्यर्थियों ने कराया बसों का पंजीकरण

vardaannews.com

(चंडीगढ़) प्रदेश में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) को लेकर तैयारी तेजी से हो गई है। परीक्षा को लेकर सभी डीसी गुरुवार को जिला स्तर पर बैठक करेंगे। इसके बाद 25 जुलाई को डेमो किया जाएगा। सभी जिलों के 1338 परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी इंस्टॉल कर दिए गए हैं। आज से आयोग के प्रतिनिधि भी सभी जिलों में जाकर कमान संभाल लेंगे। राज्य परिवहन की ओर से 12000 से ज्यादा बसों का संचालन सीईटी के लिए किया जाएगा। वहीं हरियाणा राज्य परिवहन अभी बसों की तैयारी में जुटा है। 9200 बसों का इंतजाम किया गया है। अभी तक 5.04 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रोडवेज बस के लिए पंजीकरण कर लिया है। इसी आधार पर रोडवेज बसों का इंतजाम भी कर रहा है। जिन रोडवेज कर्मियों की ड्यूटी शटल व दूसरे जिलों में बस ले जाने पर लगाई जाएगी सब की सूची तैयार कर ली गई है। खास बात यह है कि रोडवेज की बसें ने केवल हरियाणा बल्कि चंडीगढ़ के भी 153 परीक्षा केंद्रों के लिए अभ्यर्थियों को लेकर जाएगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष एडवोकेट हिम्मत सिंह ने बुधवार को बैठक की ओर तैयारियों का जायजा लिया।

हरियाणा राज्य परिवहन ने यह तैयारी की है कि तीज के पर्व पर प्रदेश में 750 बसें आमजन के लिए चलाई जाएंगी। यह बसे जहां पर जरूरत होगी वही चलाई जाएंगी। यानी किसी शहर से जहां की ज्यादा सवारी होगी वही के लिए बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

एडमिट कार्ड जारी करने की मांग, याचिका दायर : हरियाणा कर्मचारी चयन द्वारा 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित सीईटी को लेकर कुछ अभ्यर्थियों ने पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। उन्होंने आयोग को परीक्षा में भाग लेने के अनुमति देने तथा एडमिट कार्ड जारी करने का निर्देश देने की मांग की है। याचिकाकर्ताओ ने कहा कि उन्होंने परिक्षा के लिए आवेदन पत्र समय पर भरा है, सभी दस्तावेज अपलोड किए। जरुरी फीस का भुगतान भी किया और फार्म को अंतिम रुप से जमा कर   दिया। इसके बावजूद उन्हें एडमिट कार्ड जारी नहीं किया है और परीक्षा में शामिल होने से वंचित किया जा रहा है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *