पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत, परिजनों ने चौकी पर ताला लगा दिया धरना

vardaannews.com

(हिसार) आजाद नगर थाना क्षेत्र की मंगाली चौकी में 41 वर्षीय संजय की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने चौकी पर हंगामा की किया और ताला लगा दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा भिजवाने के बाद परिजन वहां से चले गए।

मंगाली झारा निवासी सुमित्रा ने मंगलवार रात डायल 112 पर सूचना दी कि उसका पति संजय नशे में मारपीट कर रहा है। सुमित्रा ने शिकायत भी दर्ज कराई थी। डायल 112 मौके पर पहुंची। पुलिस ने संजय को पड़कर चौकी ले आए। पुलिस ने उसे हवालात में बंद कर दिया। बुधवार सुबह 8:00 बजे वह हवालात में मृत अवस्था में मिला।

मृतक की तीन शादीशुदा बहने, परिजन व ग्रामीणों ने चौकी पर हंगामा कर गेट पर ताला लगा दिया। धरने पर बैठी बहनों ने आरोप लगाया कि संजय को उसकी पत्नी व बच्चों ने पुलिस के साथ पिता है। सीजीएम राजीव श्योकंद ने चौकी पहुंचकर जांच की। पुलिस चौकी में मौजूद सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला गया। हालांकि अब तक घटना के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चला है। पुलिस ने मीडिया से दूरी बना रखी है। हिसार एसपी शंशाक कुमार ने बताया कि पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है जांच होने के बाद ही कार्यवाही की जाएगी।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *