(हरियाणा) प्रदेश में तीन हादसों में से एक कावड़िए व दो सहयोगियों की मौत हो गई। फरीदाबाद में डाक कावड़ लेकर लौटते समय बुधवार सुबह बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक कावड़िया की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। लौटते समय डीजे गाड़ी के ऊपर बैठे युवक ने जयकारा लगाने के लिए हाथ उठाया तो वह बिजली के तार से टकरा गया। जिससे करंट लग गया। यह हादसा फरीदपुर गांव के पास हुआ। मृतक की पहचान लंहडोला गांव निवासी 24 वर्षीय रवि के रूप में हुई है। जबकि घायल कावड़िए का नाम अनिल है। लंहडोला गांव निवासी संदीप ने बताया कि अगर बिजली की लाइन नीचे नहीं होती तो यह हादसा नहीं होता। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। हादसे के लिए जो भी जिम्मेवार होगा उसे पर कार्रवाई की जाएगी।
एक दूसरे मामले में कैथल के गांव ग्योंग में कठवाड़ के बीच गांव नरड़ के पास युवक श्यामलाल (27) की मौत हो गई। श्यामलाल गांव के ही युवाओं के साथ कांवड़ियों का स्वागत करने के लिए टीक गांव में गया था। घर पर उसकी ससुराल से रिश्तेदार सावन की कोटली लेकर आए थे। जिस कारण वह गांव टीक से अकेला ही बाइक पर सवार होकर गांव नरड़ वापसी के लिए आ रहा था। श्यामलाल का शव सड़क किनारे खेत में पड़ा मिला व बाइक क्षतिग्रस्त हालत में मिली। अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी वाहन ने श्यामलाल की बाइक को टक्कर मारी जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद उसको फौरन अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत्य घोषित कर दिया। जांच अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों के बयान दर्ज किया जा रहे हैं मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business