(हरियाणा) रेवाड़ी के एक स्कूल में आठवीं की तीन छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी जो की खारिज हो गई।
डीएसपी जोगिंद्र शर्मा के नेतृत्व में खोल थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में लेकर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार 18 जुलाई को इस मामले को एक छात्रा के अभिभावक ने अपनी शिकायत में बताया था कि उनकी बेटी थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित एक स्कूल में पढ़ती है। सुबह करीब 11:00 एक शिक्षक ने उनकी बेटी को स्कूल का स्टाफ रूम बंद करने के लिए भेजा था। जब उनकी बेटी वहां गई तो स्कूल में पढ़ने वाला शिक्षक राजेश वहां पर पहले से मौजूद था। उसे देखकर जब उसकी बेटी वापस आने लगी तो आरोपी शिक्षक ने उसके साथ अश्लील हरकत की। छात्रा के अभिभावक ने बताया कि जब वह स्कूल पहुंचे तो दो अन्य बच्चियों के अभिभावक वहां पहुंचे हुए थे।
दूसरे मामले से कैथल : एक दूसरे मामले में कैथल के गुहला थाना एरिया के एक गांव की 15 वर्षीय नाबालिक से दुष्कर्म करने के आरोप में दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पीड़िता के पिता द्वारा दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी 11वीं कक्षा में पढ़ती है। 15 जुलाई को दिन के समय पड़ोस के ही दो लड़कों ने नहाते समय उसकी बेटी की वीडियो रिकॉर्ड कर ली। बाद में लड़की को वह वीडियो दिखाई और ब्लैकमेल करते हुए धमकी दी। इसके चलते लड़की को रात में छत पर आने के लिए मजबूर किया। रात को 12:00 बजे दोनों ने लड़की को छत पर बुलाया और उसके साथ गलत काम किया।
एक और मामले से पानीपत : एक और मामले में पानीपत के तहसील कैंप थाना क्षेत्र में बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी दिनेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया। वहीं थाना प्रभारी राजीव को लाइन हाजिर किया है। आरोप है की वारदात का पता होने के बाद उच्च अधिकारियों को सूचना नहीं दी।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business