सट्टेबाजी एप संबंधी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार फिल्मी कलाकारों को ईडी ने किया तलब

vardaannews.com

(हैदराबाद) अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्म के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेता राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और अभिनेत्री लक्ष्मी मांचु को पूछताछ के लिए तलब किया है।

अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्म को बढ़ावा दिया : सूत्रों ने सोमवार को बताया कि ईडी ने दग्गुबाती को 23 जुलाई को हैदराबाद स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने को कहा है। प्रकाश राज को 30 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वहीं देवरकोंडा को 6 अगस्त और लक्ष्मी मांचू को 13 अगस्त को तलब किया गया है। आरोप है कि इन फिल्में कलाकारों ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्म को बढ़ावा दिया था।

बताया जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसी इन फिल्मी कलाकारों के पेश होने पर मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत उनके बयान दर्ज करेगी। ईडी ने पांच राज्यों में दर्ज पुलिस प्राथमिकी के आधार पर इन अभिनेताओं और कई अन्य मशहूर हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

सूत्रों के अनुसार आशंका है कि दक्षिण भारतीय फ़िल्म जगत की इन हस्तियों ने जंगली रम्मी, जीतविन, लोटस 365 जैसे ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा दिया। यह अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए के प्लेटफार्म निर्दोष लोगों कि उनकी मेहनत की कमाई को धोखे से हड़प रहे हैं, और करोड़ों रुपए के करो से भी बच रहे हैं।

ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए मेटा व गूगल के अधिकारी  : वहीं दूसरी और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दो दिग्गज कंपनियां सोमवार को ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए। ईडी ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्म के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत के दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों को 21 जुलाई को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने को कहा था। अब ईडी ने उन्हें 28 जुलाई को पेशी के लिए नए सम्मन जारी किया है। बताया जा रहा है कि दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों ने सम्मन स्थगित करने का आग्रह किया था और कहा था कि ईडी के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने से पहले उन्हें प्रासंगिक जानकारी और दस्तावेज एकत्रित करने के लिए समय चाहिए। केंद्रीय जांच एजेंसी अवैध सट्टेबाजी से संबंधित कई एप की जांच कर रही है। इन एप को गूगल और मेटा जैसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रमोट किया गया है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *