मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को भारी बारिश के बीच एयर इंडिया का एक एयरबस ए-320 विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया। कोच्चि से आए इस विमान के एक इंजन का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि सभी यात्री व चालक दल के सदस्य सुरक्षित उतर गए। इसके परिणाम स्वरुप रनवे को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा।
तीन टायर फट गए, इंजन का बाहरी आवरण क्षतिग्रस्त हो गया : एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। 21 जुलाई को कोच्चि से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट एआई 2744 की लैंडिंग भारी बारिश के दौरान हुई सुबह 9:27 बजे पर लैंडिंग के बाद विमान रनवे से फिसल गया, मगर यह सुरक्षित रूप से गेट तक पहुंच गया। सूत्रों ने कहा लैंडिंग के बाद विमान के तीन टायर फट गए। इंजन का बाहरी आवरण क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें कुछ दरारें भी दिखाई दे रही है। कीचड़ में धसने के बाद इंजन ने बहुत सारी मिट्टी सोख ली। मुख्य रनवे को मामूली क्षति हुई है, और परिचालक निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए दूसरे रनवे को सक्रिय कर दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की एक टीम स्थिति का आकलन कर रही है। विमान को जांच के लिए रोक दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले महीने अहमदाबाद में बोइंग 787 ड्रीम लाइनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एयर इंडिया गहन जांच के दायरे में आ गई है। इस विमान में सवार 242 में से 241 लोग मारे गए थे। सिर्फ एक यात्री जीवित बच गया था।
इंडिगो के विमान में तकनीकी खराबी, इंदौर में आपात लैंडिंग : वहीं दूसरी ओर गोवा से इंदौर हवाई अड्डे पर पहुंची इंडिगो की फ्लाइट (6ई – 813) में लैंडिंग से पहले तकनीकी खराबी का संकेत मिला। पायलट ने लैंडिंग गियर में समस्या की जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी और आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी। विमान को करीब आधे घंटे तक हवा में चक्कर लगाना पड़ा फिर उसकी सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। बाद में इंजीनियरों ने तकनीकी खराबी की जांच की और 1 घंटे में इसे सुधार भी दिया। विमान बाद में रायपुर के लिए रवाना हुआ।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business