केसरिया हुई काशी, 7 लाख भक्तों ने किए बाबा के दर्शन

vardaannews.com

सावन के दूसरे सोमवार को भक्तों के भाव से काशी केसरिया हो उठी तो गंगाधर से बाबा दरबार तक एकाकार हो गया। हर-हर महादेव, बोल-बम के उद्घोष के साथ डमरू निनाद, शंख ध्वनि और घंटा-घड़ियाल की टनकार गूंजती रही। बाबा के भक्तों पर मंदिर प्रशासन के साथ ही काशी वासियों ने फूल बरसाए। अतिथि देवो भव के संस्कार दिखाएं तो सेवा का पुण्य भी बटोरा। बाबा के दर्शन के लिए रविवार रात से ही कतार लग गई थी। हाथ में लुटिया, कलश, बेल पत्थर, धतूरा, भांग, बैजयंती माला से भारी डालियां लिए भक्तों ने कतार में सोते जागते सुबह का इंतजार किया। मंदिर के कपाट बंद होने तक लगभग 7 लाख भक्तों ने काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ का अभिषेक किया।

मंगला आरती के बाद पट खुले और भक्त बाबा से जा मिले। दूसरी तरफ कतार लंबी होती गई। धूप, उमस भरी गर्मी की चिंता से परे सभी अपनी बारी के इंतजार में खड़े रहे। बाबा दरबार में पहुंच शीश नवाया। साथ में लाया गंगाजल, गो-दुग्ध चढ़ाया, और दर्शन मात्र से जीवन को धन्य मान प्रफुल्लित हृदय से आगे बढ़े।

परंपरानुसार सावन के दूसरे सोमवार को श्रृंगार आरती के समय बाबा विश्वनाथ की चल रजत प्रतिमा का गौरीशंकर स्वरुप में भव्या श्रृंगार किया गया। इसके पश्चात उन्हें गर्भगृह में बाबा के ज्योतिर्लिंग के पीछे स्थापित किया गया। बाबा के इस मनोहर स्वरुप का दर्शन कर श्रद्धालु अभिभूत हो उठे। सब ने हाथ जोड़ बाबा का नमन किया, शीश झुका आशीष लिया। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने सहयोगी संग श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *