(मुजफ्फरनगर) कांवड़ यात्रा के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दंगा भड़काने और आतंकी वारदात की साजिश रची जा रही थी। पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ में पूरे परिवार की हत्या के वीभत्स वीडियो को मुरादाबाद का बताकर पांच व्हाट्सएप ग्रुपों पर प्रसारित किया गया। प्रसारित ऑडियो में कहा गया था कि बजरंग दल के लोग मुसलमानो को काट रहे हैं। पुलिस ने इसका राजफाश कर दो सगे भाइयों समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मामले में राष्ट्र विरोधी संगठन, आतंकी संगठन एवं पाकिस्तान एजेंसियां की संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस का कहना है कि इनका मकसद लोन वुल्फ अटैक को अंजाम देना था।
सोमवार दोपहर डीआईजी अभिषेक सिंह और एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि नदीम, रहीस और मनशेर को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इन्होंने मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद व मेरठ के पांच व्हाट्सएप ग्रुपों पर एक वीभत्स वीडियो व ऑडियो प्रसारित किया था। इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की बात कही।
पाकिस्तान के हत्याकांड का वीडियो व ऑडियो मुरादाबाद का बताकर किया प्रसारित : आईजी ने बताया कि छानबीन में पता चला यह वीडियो पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ में अप्रैल 2024 में हुए हत्याकांड का है। इसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व 7 बच्चों को कुल्हाड़ी से काट दिया था। इस वीडियो व ऑडियो को प्रसारित कर लोगों को भड़का कर दंगा करना और आतंकी वारदात को अंजाम देना मकसद था। ऑडियो वीडियो की जांच भी कराई जाएगी।
अंग्रेजी के शब्द लोन वुल्फ को अकेला भेड़िया कहा जाता है। जिसका अर्थ है ऐसा व्यक्ति जो बिना किसी समूह या संगठन के लिए काम करता है। यह शब्द उन लोगों के लिए इस्तेमाल होता है जो आतंकी संगठन से जुड़े बिना ही आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं।
कांवड़ यात्रा में शिव भक्त कम, गुंडे मवाली ज्यादा : वहीं दूसरी ओर संभल से सपा विधायक इकबाल महमूद का कांवड़ियों को लेकर नजरिया ही अलग है। उनका कहना है की कांवड़ यात्रा में शिव भक्त कम, गुंडे मवाली ज्यादा है। जो जगह-जगह तोड़फोड़ करने के साथ गुंडागर्दी दिखा रहे हैं। उनकी जगह जेल में है। सरकार को भी चाहिए की कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दे। एक बयान में इकबाल महमूद ने कहा कि मुजफ्फरनगर में एक स्कूल वैन में भी कांवड़ियों द्वारा तोड़फोड़ की गई है। इसके अलावा भी तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आ रही है। यह लोग (कांवड़िये) एक अच्छे काम के लिए जा रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी अच्छा काम नहीं कर रहे। विधायक ने आगे कहा कि ऐसा करने वाले लोग नरक में जाएंगे।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business