ओडिशा में एक छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में भुवनेश्वर स्थित मंचेश्वर थाना की पुलिस ने रविवार रात एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष उदित प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है।
शीर्ष नेतृत्व ने निलंबित किया : सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। इधर दुष्कर्म के आरोप की जानकारी मिलते ही शीर्ष नेतृत्व ने उदित प्रधान को प्रदेश अध्यक्ष पद से निलंबित कर दिया गया है। घटना इसी वर्ष 18 मार्च की बताई जा रही है। प्राथमिकी में पीड़ित छात्रा ने प्रधान पर आरोप लगाया कि उसे एक होटल में शीतल पेय में नशा मिलाकर दुष्कर्म किया था। उसने घटना की जानकारी सार्वजनिक होने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी थी। इसके बाद छात्रा डर और लोक लाज के कारण खामोश रही। लेकिन जब उदित की ज्यादती बढ़ती चली गई तो उसने रविवार शाम को प्राथमिकी कराई।
पीड़िता की ओर से कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि वह 18 मार्च को अपने दोस्त और सहपाठी के साथ घूमने मास्टर कैंटीन स्क्वायर गई थी। वहां सहपाठी ने उसे उदित प्रधान से मिलवाया। इसके बाद सभी उदित की गाड़ी से नयापल्ली स्थित एक होटल में गए। वहां सभी ने शराब पी। उसे पर भी शराब पीने का दबाव बनाया गया लेकिन उसने मना कर दिया।
सॉफ्ट ड्रिंक में नशीला पदार्थ : इसके बाद उसे सॉफ्ट ड्रिंक पीने को दिया गया। जिसमें संभवत: कोई नशीला पदार्थ मिला था। छात्रा ने कहा कि सॉफ्ट ड्रिंक पीने के बाद उसे चक्कर आने लगे। उसने जब लोगों से घर छोड़ने का अनुरोध किया तो उसे जाने नहीं दिया गया। इसके बाद वह बेहोश हो गई। जब होश आया तो पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business