राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के एक सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक ने पिछले 2 वर्षों में 23 छात्रों का यौन शोषण किया है।
आरोपित शिक्षक शंभू दयाल छात्रों के साथ अश्लील हरकतें करने के साथ अपने मोबाइल में वीडियो भी बनाता था। वह छात्रों पर आपस में गलत काम करने को का दबाव भी डालता था। महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाले कई छात्रों ने शिक्षक की हरकतों के कारण स्कूल जाना बंद कर दिया था। इस मामले के उजागर होने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर शिक्षक को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है और उसकी पूछताछ जारी है।
पुलिस एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के समक्ष 23 छात्रों ने शिक्षक द्वारा यौन शोषण के संबंध में बयान दिए हैं। छात्रों ने बताया कि यदि वह कुकर्म में सहयोग नहीं करते तो शिक्षक उन्हें मारपीट करता था और परीक्षा में फेल करने की धमकी देता था। आरोपित शिक्षक ने छात्रों को बंद कमरे में उन्हें मजबूर किया और वीडियो बनाएं।
एक 14 वर्षीय छात्रा ने अधिकारियों को बताया कि शिक्षक ने 18 महीना में उसके साथ कई बार दरिंदगी की। उसने विरोध करने पर उसे प्रार्थना सभा में बाल पड़कर पीटा। छात्रों ने मार्च में गुपचुप वीडियो बनाकर ग्रामीणों को बताया। इसके बाद 18 जुलाई को ग्रामीणों ने स्कूल में हंगामा किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल प्रसाद ने कहा कि जांच के दौरान और भी पीड़ित सामने आ सकते हैं।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business