पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हारने का सिलसिला जारी है। ओपनर परवेज हुसैन इमोन के शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत बांग्लादेश ने रविवार को पहले T20 में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। बांग्लादेश को पाकिस्तान के विरुद्ध T20 में 652 दिन बाद जीत मिली है। बांग्लादेश को इससे पहले 7 अक्टूबर 2023 को जीत मिली थी। दोनों टीमों के बीच अभी तक 23 मैच खेले गए हैं। जिसमें बांग्लादेश की यह कुल चौथी जीत है। वहीं बांग्लादेश ने तीन T20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 जुलाई को खेला जाएगा।
बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी पाकिस्तान टीम को 19.3 ओवर में 110 रन पर आउट कर दिया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही 50 रन के अंदर आधी टीम आउट होकर पवेलियन लौट गई। कप्तान सलमान आगा सहित टीम के 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। फखर जमान (44) ने सबसे बड़ी पारी खेली। जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 27 गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। परवेज ने 39 गेंद में 56 रन बनाए। जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल थे। परवेज और तौहीद हदाय (36) ने तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। जो एक मुश्किल पिच पर जीत के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business