कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली थाना क्षेत्र के धामाखाली से 9 करोड रुपए मूल्य के जाली नोट बरामद हुए हैं। धामाखाली फेरी(नाव व स्टीमर)घाट के निकट स्थित एक होटल से यह जाली नोट बरामद हुए है। अधिकांश जाली नोट 500-500 रुपए के हैं। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके नाम सिराजुद्दीन मोल्ला और देवब्रत चक्रवर्ती है। दोनों दक्षिण 24 परगना जिले के निवासी हैं। सिराजुद्दीन के पास से दो आधार कार्ड मिले हैं।
जाली नोट का पता उस समय चला जब वह एक स्थानीय दुकान से सामान खरीद रहे थे। दुकानदार को नोट देखकर शक हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी। फिर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और होटल के कमरे की तलाशी में बैगों में भरे जाली नोट और दोनों के पास से कुछ नेपाली मुद्रा भी बरामद हुई। जाली नोट छापने वाली एक मशीन भी मिली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जाली नोटों के साथ कुछ असली नोट भी है। पुलिस ने कहा कि जाली नोटों की संख्या बढ़ सकती है। जांचकर्ता यह भी पता लगा रहे हैं कि इस जाली मुद्रा रैकेट में और कौन-कौन शामिल है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने शुक्रवार दोपहर को धामाखाली फेरी घाट के पास रॉयल होटल में कमरा लिया था। बताया जाता है कि यह वही होटल है जहां कभी संदेशखाली में कांड करने वाला, जेल में बंद मुख्य आरोपित पूर्व तृणमूल नेता शेख शाहजहां बैठकी किया करता था। उसे महिलाओं पर अत्याचार व लोगों की जमीन हड़पने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अब इस होटल का संचालन शेख शाहजहां के एक गरीबी सहयोगी द्वारा किया जाता है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business