उत्तर प्रदेश में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के धर्मातरण रैकेट की जांच के बीच नया खुलासा हुआ है। इसमें कहा गया है कि यह रैकेट प्रदेश में 6 राज्यों में धर्मांतरण का आईइसआईइस मॉड्यूल काम कर रहा है। कई राज्यों से अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह लोगों को बहला-फुसला कर या पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन करते थे। लखनऊ में डीजीपी राजीव कृष्ण, एसटीएफ के अमिताभ यश और आगरा के पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने मीडिया को जानकारी दी। डीजीपी ने बताया कि देश में धर्मांतरण के लिए अमेरिका और कनाडा से भी फंडिंग के सुराग मिले हैं। दीपक कुमार ने बताया कि पूरे मामले का खुलासा आगरा से हुआ। 24 मार्च को आगरा से गायब हुई दो बहनों को लेकर मई में केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने जब इसकी जांच की तो धर्मातारण के पूरे खेल का खुलासा हुआ।
डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि यह गैंग लड़कियों को लव जिहाद में फंसा कर उनका धर्म परिवर्तन करता था। फिर उनका निकाह कर देता था। युवकों को यह लोग दौलत और ऐशो-आराम का लालच देते थे। यह लोग बहुत संगठित तरीके से यह काम करते थे। इसके तार पीएफआई, एसडीपीआई और पाकिस्तान के आतंकी संगठन से जुड़े मिले हैं।
पुलिस ने बैरकपुर छावनी में शेखर राय उर्फ़ हसन अली को पकड़ा आरोपी बारासात कोर्ट में कर्मचारी है। उससे पूछताछ के आधार पर गोवा से आयशा को पकड़ा, कोलकाता से अली हसन उर्फ शेखर राय यही से ओसामा, आगरा से रहमान कुरेशी, मुजफ्फरनगर से अबू तालिब, देहरादून से अब्दुर रहमान, जयपुर से मोहम्मद अली और जुनैद कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है।
डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि आगरा से जुड़े केस में 6 राज्यों से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक की तस्वीर सामने आई है जिसमें वह धर्मातरण और कट्टरपंथी बनने के बाद ‘ एके-47’ के साथ नजर आ रही है। यह आईएसआईएस का तरीका है। ब्रेन वॉश कर पहले धर्मातरण किया जा रहा है फिर उन्हें कट्टर जिहादी बनाया जा रहा है। गोवा की एसबी कृष्णा धर्मातरण कर आयशा बनी और कट्टरपंथी सोच को फैलाने वाली देहाती बन गई है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business