गुरुग्राम में 7 साल के बच्चे की 18 बार चाकू घोंपकर हत्या

vardaannews.com

गुरुग्राम जिले के बिलासपुर थाना क्षेत्र के कलवाडी गांव में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे के किनारे 7 वर्षीय बच्चे की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपित ने बच्चों के शरीर पर 18 बार चाकू से वार किया।

रविवार सुबह ग्रामीणों ने बच्चों का खून से लथपथ शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। झाड़ियां में पड़े शव के पास से एक चाकू भी बरामद किया गया। बच्चे के स्वजन ने हत्या का आरोप पड़ोस में ही रहने वाले 15 वर्षीय किशोर पर लगाया है। वह पुलिस हिरासत में है, और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार 7 वर्षीय आशीष कुछ महीनो से अपने परिवार के साथ फतेहपुर गांव में किराए पर रह रहा था। उसके परिवार में पिता कमल, मां माया और एक छोटी बहन भी है। आशीष शनिवार रात 8:00 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। स्वजन ने उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। बिलासपुर थाना पुलिस और ग्रामीण आसपास गांव में रात भर बच्चे की तलाश करते रहे। रविवार सुबह गरीब 9:00 बजे कलवाड़ी गांव के ग्रामीण जब घूमने निकले थे तो उन्होंने केएमपी के किनारे झाड़ियां के समीप बच्चे का शव देखा।

फोन चोरी करते हुए देख लिया : जांच में पता चला कि आशीष का परिवार मूल रूप से राजस्थान के अलवर के पलकारी गांव का रहने वाला है। पिता कमल ने एफआईआर में बताया कि शाम 7:00 बजे जब वह ड्यूटी के लिए निकले तो आशीष घर के बाहर पड़ोस में रहने वाले 15 वर्षीय किशोर के साथ बैठा था। कमल ने पड़ोसी किशोर पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि करीब 2 महीने पहले उनका फोन चोरी हो गया था। आशीष ने फोन चोरी करते हुए किशोर को देख लिया था। आए दिन वह कुछ ना कुछ उल्टी सीधी हरकत करता रहता था। उसके घर वाले भी उससे काफी परेशान थे।

फिलहाल पुलिस ने किशोर को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच की पुष्टि होने के बाद ही कार्यवाही की जाएगी।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *