कैंसर को लेकर नई खोज, अब जानवरों के बिना होगा दवा का परीक्षण

vardaannews.com

पंजाब यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कैंसर रिसर्च को दिशा देने वाली तकनीक विकसित की है। इस तकनीक से अब दवा की जांच जानवरों पर नहीं बल्कि मानव शरीर जैसे तैयार किए गए 3डी सेल मॉडल पर की जा सकेगी। यह खोज यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल्स साइंसेज (यूआईपीएस) के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संदीप वी. पवार और छात्रा खुशबु पठानिया ने की है। इस प्रोजेक्ट में कनाडा की यूनिवर्सिटी आफ ब्रिटिश कोलंबिया के डॉ विक्रमादित्य यादव ने भी सहयोग किया है।

मैग्नेटिक लिग्निन-नैनो कंस्ट्रक्शन का 3डी सेल कल्चरिंग नामक इस तकनीक को भारतीय पेटेंट कार्यालय ने प्रकाशित किया है। जानकारी के अनुसार नई तकनीक में लिग्निन (पेड़ पौधों से मिलने वाला एक प्राकृतिक पदार्थ) को चुंबकीय नैनों-पार्टिकल्स के साथ मिलकर एक ऐसा 3डी मॉडल तैयार किया है जो कैंसर की असली परिस्थितियों जैसा माहौल देता है। यह 2डी सिस्टम की तुलना में ज्यादा सटीक है। इसके साथ पर्यावरण के अनुकूल के साथ इसकी लागत भी कम आती है।

अभी तक कैंसर दवा की जांच के लिए चूहों या अन्य जानवरों का प्रयोग किया जाता था। लेकिन अब वैज्ञानिक ऐसी तकनीक विकसित कर रहे हैं जिसमें इंसानी शरीर जैसा माहौल तैयार किया जाता है। जैसे स्टेरॉयड, टिशु मॉडल या मिनी-ऑर्गन्स। इससे परीक्षण ज्यादा भरोसेमंद होते हैं और नैतिक दिक्कतें भी नहीं आती।

डॉ संदीप पवार असिस्टेंट प्रोफेसर यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल्स साइंसेज(पंजाब यूनिवर्सिटी) ने कहा कि यह तकनीक दवाओं के विकास की प्रक्रिया को न सिर्फ तेज और सुरक्षित बनाती है बल्कि, इसकी लागत भी कम आती है। पंजाब यूनिवर्सिटी की यह उपलब्धि न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए कैंसर रिसर्च में एक नई उम्मीद लेकर आई है। यह तकनीक भविष्य में तेजी से असरदार दवा तैयार करने में अहम भूमिका निभा सकती है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *