इंडोनेशिया में जहाज में आग लगने से पांच लोगों की मौत, 284 लोगों को बचाया

vardaannews.com

इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप के पास समुद्र में सैकड़ो लोगों को ले जा रहे जहाज में रविवार को आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। अब तक 284 लोगों को बचाया गया है।

इंडोनेशिया फ्लीट कमांड के कमांडर वाइस एडमिरल डेनिह हेंड्राता ने बताया कि बार्सिलोना-5 उत्तरी सुलावेसी प्रांत की राजधानी मनादो की ओर जा रहा था। तालीसे के पास उसमें आग लग गई। उन्होंने कहा नौसेना के तीन जहाज तैनात किए गए हैं। और अब तक 284 यात्रियों व चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित निकाला गया है। बचाव अभियान में स्थानीय मछुआरों की भी मदद ली गई है। बचाव कर्मियों ने गर्भवती महिला समेत पांच लोगों के शव निकाले हैं। जहाज पर कितने लोग सवार थे इसकी सही संख्या अभी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि हम अब भी निकासी प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी द्वारा जारी तस्वीरों व वीडियो में यात्री समुद्र में कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं। जलते हुए जहाज से आज की लपटे और काला धुआं उड़ाता नजर आ रहा है।

जहाज में आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। बचाव कार्य जारी है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *