(लखनऊ) लखनऊ में 4 साल की दलित बच्ची के साथ स्कूल वैन ड्राइवर ने दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
वारदात 14 जुलाई को इंदिरा नगर स्थित निजी स्कूल किडजी की वैन में हुई। आरोपी मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल वारदात के बाद बच्ची स्कूल से घर पहुंची तो रो रही थी, और काफी उदास भी थी। मां ने पूछा तो उसने शरीर के निचले हिस्से में दर्द होने की बात कही। जांच करने पर शरीर के अंदरूनी अंग में जख्म दिखे। इसके बाद मां बच्ची को निजी डॉक्टर के पास ले गई और इलाज कराया। बच्ची ने बताया कि स्कूल से लौटते वक्त वैन के ड्राइवर मोहम्मद आरिफ ने गंदी हरकत की। मां ने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई, उल्टा आरोपी ने मां को जाति सूचक गाली दी और धमकाया की शिकायत की तो मां-बेटी दोनों को जान से मार देगा। इसके बाद मां ने 17 जुलाई को थाने में एप्लीकेशन दी। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। इसके बाद 18 जुलाई को स्कूल वैन के ड्राइवर मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
स्कूल मैनेजर पर भी केस दर्ज : इंदिरा नगर थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि बच्ची के मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी वैन ड्राइवर मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि वारदात में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है। ड्राइवर का वेरिफिकेशन नहीं कराया गया था, इसलिए स्कूल मैनेजर संदीप कुमार पर भी केस दर्ज किया है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच फास्ट ट्रैक में होगी और आरोपी से पूछताछ कर चर्चित जल्द दाखिल की जाएगी।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business