(ग्रेटर नोएडा) शारदा विश्वविद्यालय में शुक्रवार रात बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा 21 वर्षीय ज्योति शर्मा ने आत्महत्या कर ली।
प्रबंधन से नाराज स्वजन और छात्रों ने शनिवार सुबह विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा किया। बेटी की मौत से बदहवास मां सुनीता ने एचओडी को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद एचओडी को घेर कर स्वजन और छात्र धक्का-मुक्की करने लगे। पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति संभाली। विश्वविद्यालय के बाउंसरों ने भी स्वजनों और छात्रों के साथ मारपीट की।
मृतिका के पिता रमेश की शिकायत पर पुलिस ने विश्वविद्यालय की महिला प्रोफेसर सैरी, महेंद्र, अनुराग अवस्थी, सुरभि, डिन डॉक्टर एम. सिद्धार्थ व आशीष चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला प्रोफेसर सैरी व महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला : शुक्रवार रात छात्रा ने मंडेला छात्रावास की 12वीं मंजिल पर कमरा संख्या 1209 में चुन्नी के सहारे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। स्वजन का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही छात्रा के शव को उतार लिया। मौके से मिले सुसाइड नोट में छात्रा ने अपनी मौत के लिए प्रोफेसर महेंद्र व सैरी को जिम्मेदार ठहराते हुए मानसिक रूप से परेशान करने की बात लिखी है।
छात्रा मूल रूप से गुरुग्राम निवासी थी। देर रात उसके स्वजन विश्वविद्यालय पहुंचे। वह विश्वविद्यालय प्रबंधन को मौके पर बुलाना चाहते थे, लेकिन रात में कोई नहीं आया। स्वजनों का आरोप है कि दो प्रोफेसर उनकी बेटी पर असाइनमेंट पर फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप लगाकर एक सप्ताह से मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे। छात्रा ने फोन कर पिता को यह बात बताई थी। पिता ने विश्वविद्यालय जाकर इसके लिए माफी मांगी थी। इसके बावजूद प्रोफ़ेसर कक्षा में छात्र पर तंज कसते थे।
छात्रा की मौत पर जताया दुख : विश्वविद्यालय के निदेशक पीआर अजीत कुमार ने वीडियो के जरिए अपना पक्ष रखते हुए कहा कि छात्रा की मौत पर विश्वविद्यालय प्रबंधन को गहरा दुख है। हम स्वजन के साथ हैं। छात्रा ने जिन प्रोफेसर पर आरोप लगाए हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण की जांच के लिए कमेटी बना दी गई है। 5 दिन में कमेटी रिपोर्ट देगी दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।
छात्रा के सुसाइड नोट की बिनाह पर पुलिस ने महिला प्रोफेसर सैरी व महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business