पहली बार दो रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा निजी हाथों में

vardaannews.com

(अंबाला) भारतीय रेल के इतिहास में पहली बार देश के दो रेलवे स्टेशनों का सुरक्षा घेरा प्राइवेट कंपनियों के हाथ में जा रहा है।

चंडीगढ़ और लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन को पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। इन दोनों स्टेशनों पर सीसीटीवी निगरानी, रिकॉर्डिंग प्रणाली निजी कंपनी के हाथ होगी। इसी तरह बैगेज स्कैनर भी निजी हाथों में होगा। इसके अलावा दो जोन और मंडल में अधिकारियों का दखल इन स्टेशनों पर सीमित हो जाएगा। यहां तक की टेंडर की भी सभी शक्तियां रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) करेगी। सुरक्षा सहित तमाम टेंडर को प्राइवेट कंपनियों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

रेलवे बोर्ड ने इसको लेकर पॉलिसी बना दी है। ट्रेन का संचालन और रेल कर्मियों की तैनाती पहले की ही तरह मंडल और जॉन स्तर पर ही होगी। पहले इलेक्ट्रिकल विंग एस्केलेटर, लिफ्ट, एयर कंडीशन, लाइटिंग, ट्रेन के डिस्प्ले बोर्ड,यात्री सुविधाओं के डिस्प्ले बोर्ड आदि के टेंडर मंडल स्तर पर होते थे, जो अब आरएलडीए करेगा। इसके अलावा इंजीनियरिंग, सिग्नल विभाग के अधिकारियों के अधीन स्टेशन पर टाइलें निर्माण कार्य भी आरएलडी के हवाले किए जाएंगे। इस तरह ऑपरेटिंग विभाग के जिम्मे पार्किंग, कैटरिंग, सफाई जैसे तमाम कार्य थे, जिनका मंडल स्तर से अधिकार वापस ले लिया जाएगा।

ट्रेनों का संचालन मंडल और जॉन स्तर पर पहले की ही तरह होगा। पार्सल, ढुलाई, ओएचई तार, टिकटों की बिक्री, आरक्षण केंद्र, टिकट वापसी, ट्रेनों में खानपान, मरम्मत, रखरखाव, ट्रेन में पानी भरने, लोको ईंधन भरना आदि कार्य पहले की ही तरह रेलवे के अधीन ही रहेंगे।

अभी तक 9 साल तक आरएलडी के हवाले चंडीगढ़ और गोमती नगर स्टेशन करने का निर्णय लिया है। कार्यकाल 3 साल और बढ़ाया भी जा सकता है। पायलट प्रोजेक्ट में भले ही दो स्टेशन है, लेकिन आने वाले समय में और स्टेशनों को भी शामिल किया जाएगा।

यात्री सुरक्षा और निगरानी को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 1052 यात्री डिब्बों में अत्यधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। कैमरे विशेष रूप से डिब्बों के प्रवेश और निकास द्वारों के समीप लगाए जा रहे हैं। जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत नजर रखी जा सके। आरक्षित डिब्बों में 4 और अनारक्षित डिब्बों में 6 कैमरे लगाए जा रहे हैं।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *