फ़िरोजा रतन को अंगूठी के रूप में पहनना शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्रों में इसे गुरु ग्रह से संबंधित माना जाता है। इसे पहनने से धन और समृद्धि में वृद्धि होती है। इस रतन को धारण करने से वैवाहिक जीवन, करियर और आत्मविश्वास में वृद्धि आती है लेकिन इसे पहनने के कुछ नियम है जिनका पालन करना चाहिए। आईए जानते हैं उनके बारे में।
फ़िरोजा रतन पहनने के फायदे : फ़िरोजा रत्न धारण करने से धन और समृद्धि में प्रीति होती है। इसे पहनने से सकारात्मक और संचार गुणों में वृद्धि होती है। वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है तथा रिश्तो में मधुरता भी आती है। फ़िरोजा रत्न को धारण करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और मानसिक तनाव से छुटकारा मिलता है। कुछ मान्यताओं के अनुसार इस रतन को धारण करने से डिप्रेशन, हाई बीपी और सांस से संबंधित समस्याओं में भी राहत मिलती है।
फ़िरोजा रत्न पहनने के नियम : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किस रत्न को कम से कम 8 से 10 रती का धारण करना चाहिए। इसको चांदी या तांबा के धातु में जुड़वाकर पहनने से इसके लाभ अधिक मिलते हैं। इसे शुक्ल पक्ष के गुरुवार या शुक्रवार के दिन धारण करना चाहिए। क्योंकि इसका संबंध गुरु ग्रह से है।
फ़िरोजा रत्न धारण करने की विधि की :
इस रतन को गंगाजल, तुलसी के पत्ते,गाय का कच्चा दूध, शहद और घी में डालकर पहले शुद्ध कर ले। फिर 108 बार “ऊं ग्रां ग्रीं ग्रूं सा: गुरुवे नमः” का जाप करके पहनना चाहिए। इसे दाहिने हाथ की तर्जनी या मध्य उंगली में पहनना शुभ माना जाता है।
विशेषज्ञ सलाह: किसी भी रतन को धारण करने से पहले किसी विशेषज्ञ ज्योतिष या रत्न विशेषज्ञ से सलाह अवश्य ले।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business