(उत्तर प्रदेश) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित टिकट काउंटर के पास शनिवार को कांवड़ियों ने नाबालिक पुत्र के सामने ही उसके पिता मणिपुर में तैनात सीआरपीएफ जवान गौतम की जमकर पिटाई कर दी। आरपीएफ व जीआरपी के जवान पहुंचे और 7 कावड़ियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पीड़ित जवान गौतम ब्रह्मपुत्र मेल से मणिपुर रवाना हो गए। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित कर दिया।
देहात कोतवाली क्षेत्र के खुटहा ओसान गांव के रहने वाले सीआरपीएफ जवान गौतम मणिपुर में तैनात है। वह ब्रह्मपुत्र मेल से ड्यूटी पर जाने के लिए अपने नाबालिक पुत्र के साथ स्टेशन आए थे। ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म नंबर एक पर टिकट बुकिंग के पास बने बैंच पर बैठ गए। इसी बीच कावड़ियों का जत्था आया। आरोप है कि किसी बात को लेकर जवान व कावड़ियों के बीच विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। जवान के पुत्र की तहरीर पर आरपीएफ ने तीन आरोपित कावड़ियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। शेष चार कावड़ियों के खिलाफ जिनमें नाबालिक भी शामिल हैं, उनका एक्स्ट्रा फेयर टिकट (ईएफटी) के तहत चालान कर दिया।
प्रसारित वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि कहीं कावड़िया जवान की लात-घुसों से पिटाई कर रहे हैं। वहीं कावड़ियों का आरोप है कि जवान ने अपशब्दों का प्रयोग किया, जिसके बाद मामला बढ़ गया।
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक चमन सिंह तोमर ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास स्थित बुकिंग कार्यालय के सामने कावड़ियों ने सीआरपीएफ जवान के साथ अभद्रता की। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सत्यम, अभिषेक साहू व अभय तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चार नाबालिगो का चालान किया है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business