(मुजफ्फरनगर) कांवड़ यात्रा में हिलोरे मार रही देशभक्ति से ओत-प्रोत एक और कावड़ आई है। यह कावड़ 511 फीट लंबाई के तिरंगे के साथ युवा लेकर आ रहे हैं। उनका कहना है कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान है। हम सैनिकों का सम्मान करते हैं। पहलगाम हमले के बाद आतंकियों को जवाब देने में सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए तिरंगा कांवड़ लाए हैं। भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना है कि अगली बार योगी आदित्यनाथ देश के प्रधानमंत्री बने। नितेश, विकास समेत 45 शिवभक्तों की टोली ने 14 जुलाई को हरिद्वार से गंगाजल और 511 फीट तिरंगा के साथ कांवड़ यात्रा आरंभ की।
कांवड़ देश के जवानों को समर्पित: नितेश ने बताया कि वह इससे पहले 2016 और 2018 में भी तिरंगा कांवड़ ला चुके हैं। पुलवामा हमला होने पर भारत की सेना ने पाकिस्तान को धूल चटाई है। इसीलिए अपनी कांवड़ पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आधिकारिक ब्रीफिंग का नेतृत्व करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह का भी फोटो लगाया है। 23 जुलाई को पुरा में महादेव मंदिर पहुंच कर जलाभिषेक करेंगे। उनकी यह कांवड़ देश के जवानों को समर्पित है।
सास-ससुर के दीर्घायु की कामना के लिए कांवड़ लेकर आई : वहीं दूसरी तरफ हरिद्वार से गंगाजल लेकर एक ऐसी श्रद्धालु आई है, जो पहले मुस्लिम थी। पति का निधन होने पर 9 साल पहले जब माता-पिता ने ठुकरा दिया तो, हिंदू परिवार ने सहारा दिया। इस परिवार के पवन से दूसरी शादी कर सनातन धर्म अपना लिया। हालांकि उसने अपना नाम शबनम नहीं बदला। अब वह सास-ससुर के दीर्घायु की कामना के लिए पति के साथ 21 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर आई है। गाजियाबाद की शबनम अपने पति पवन के साथ 12 जुलाई को हरिद्वार से 21 लीटर गंगाजल लेकर चली थी। बताया है की सास-ससुर उसे बेटी की तरह प्यार देते हैं। अब उसकी भोलेनाथ में आस्था है। वह पति के साथ पहली कांवड़ लेकर आई है। यह कांवड़ सास मंजू व ससुर अशोक कुमार को समर्पित है। कांवड़ के दोनों ओर सास ससुर की फोटो भी लगाई है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business