यूपी के गोंडा में राज मंदिर से राम, लक्ष्मण व लड्डू गोपाल की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी

vardaannews.com

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में परसपुर नगर पंचायत के राजाटोला मोहल्ला स्थित राज मंदिर के गर्भ ग्रह से भगवान राम, लक्ष्मण व लड्डू गोपाल की अष्टधातु की मूर्तियां व सिंहासन चोरी हो गए।

भगवान राम व लक्ष्मण की मूर्तियों का वजन करीब 15-15 किलोग्राम और ऊंचाई डेढ़ फीट बताई जा रही है। इन मूर्तियों के साथ ही लड्डू गोपाल की एक छोटी मूर्ति और एक छोटा सिंहासन भी चोरी हुआ है। मूर्तियों की कीमत करीब 30 करोड़ बताई जा रही है। क्षेत्राधिकारी के साथ ही पुलिस, एसओजी, डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है।

राजमंदिर का निर्माण 19वीं शताब्दी में हुआ था : परसपुर रियासत के राजमंदिर के सर्वराकार कुमार विजय बहादुर सिंह ‘ बच्चा साहब ‘ ने दी गई तहरीर में कहा कि राजमंदिर का निर्माण 19वीं शताब्दी में राजा महादेव बख्श की पत्नी रानी जानकी कुंवरी ने कराया था। मंदिर में राम, लक्ष्मण, सीता, लड्डू गोपाल, राधा कृष्ण समेत सात देवी-देवताओं की अष्टधातु की प्रतिमा स्थापित कराई गई थी। मंदिर परिधि के भीतर चारों दिशा में भगवान सूर्या, गंगा, गणेश की अष्टधातु की प्रतिमाओं को स्थापित कराकर पूजा पाठ किया जा रहा था।

बुधवार की शाम को पुजारी राघवेंद्र पांडे पूजा करके मंदिर में ताला लगा कर चले गए। घर के भी सभी लोग मुख्य गेट का दरवाजा बंद करके सो गए। गुरुवार की सुबह राघवेंद्र की पत्नी नीलम सिंह की आंख खुली तो देखा कि राज मंदिर का ताला टूटा हुआ है मंदिर का दरवाजा खुला है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि कर जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *