बालटाल मार्ग पर भूस्खलन के कारण फंसे हुए 6594 श्रद्धालुओं सुरक्षा बल, पुलिस व अन्य बचाव दलों ने अभियान चलाकर सुरक्षित निकाल लिया है और उन्हें विभिन्न शिवरों में ठहराया गया है। भूस्खलन से एक महिला श्रद्धालु की मौत और तीन यात्री घायल भी हुए हैं। मौसम व यात्रा मार्ग की हालत को देखते हुए जम्मू से भी यात्रियों को कश्मीर के लिए रवाना होने से रोका जा रहा है। हालांकि वर्ष के बीच बालटाल मार्ग को ठीक करने का कार्य जारी है। इस वर्ष यह पहली बार है जब वर्ष यात्रा स्थगित की गई है।
श्री अमरनाथ यात्रा मार्ग पर पिछले 36 घंटे से भी अधिक समय से रुक-रुक कर तेज वर्षा हो रही है। बुधवार शाम को वर्ष के बीच यात्रा जारी थी। तब शाम करीब 7:30 बजे बालटाल से करीब ढाई किलोमीटर दूरी पर वर्षा के कारण पहाड़ का पत्थर व मालवा तेजी से नीचे आ गया। जिसके कारण कुछ श्रद्धालु वहीं फंस गए। इसके बाद सुरक्षा बल ने तुरंत राहत व बचाव अभियान शुरू कर दिया। इसके बाद यात्रा को रोक दिया गया है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business