(चंडीगढ़) प्रदेश में चौथी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को शिक्षक विभाग ने बड़ी राहत दी है।
इसके तहत अब हर साल होने वाले छात्र मूल्यांकन परीक्षण नहीं होंगे। अमूमन साल में यह तीन बार होते हैं, जबकि एक परीक्षा अर्धवार्षिक और वार्षिक होती थी। पहले की तरह अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा होती रहेगी। जबकि तीन छात्र मूल्यांकन परीक्षण से विद्यार्थियों को राहत मिल गई है। दूसरी ओर सूत्रों का कहना है की नौवीं से 12वीं कक्षा तक छात्र मूल्यांकन परीक्षण पहले की तरह ही जारी रह सकते हैं। इन कक्षाओं में भी तीन छात्र मूल्यांकन परीक्षण होते हैं। इसके लिए विभाग जल्द ही निर्णय कर सकता है। कक्षा चार में 175112, कक्षा 5 में 207991, कक्षा 6 में 201267, कक्षा 7 में 206696 और कक्षा 8 में 122775 विद्यार्थी पढ़ते हैं।
परीक्षाओं के बोझ से बच्चों को मुक्त करना : सरकार का निर्णय परीक्षाओं के बोझ से बच्चों को मुक्त करने का है। परंतु अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षाएं बच्चों के पूर्ण मूल्यांकन के लिए उचित नहीं है। त्रैमासिक परीक्षाओं का भी समायोजन होना चाहिए। क्योंकि वर्ष भर में तीन परीक्षाएं छात्रों के उचित मूल्यांकन के लिए आवश्यक है। त्रैमासिक, छमाही व वार्षिक परीक्षाएं अति अनिवार्य है, तभी बच्चे का पूर्ण मूल्यांकन हो पाएगा। उसकी कमी को निकाल कर दुरुस्त किया जा सकता है। इसके बदले में सब्जेक्ट यानी के विषय के जो अध्यापक है वह अपने स्तर पर क्लास टेस्ट ले सकते हैं। वह उचित रहेगा।
सरकार का अनोखा फैसला : वहीं दूसरी ओर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में फ्रेंच भाषा पढ़ने को लेकर शिक्षकों को 150 घंटे की पढ़ाई करनी होगी। पढ़ाई के बाद परीक्षा होगी जो टीचर इस परीक्षा में पास होंगे उनको डिग्री भी मिलेगी। डिग्री हासिल करने के बाद ही शिक्षक हरियाणा के सरकारी स्कूलों में फ्रेंच पड़ा सकेंगे। गुरुवार को फ्रेंच एंबेसी के पदाधिकारी ने स्कूल शिक्षा निदेशालय पंचकूला का दौरा किया। बैठक में शिक्षा विभाग के निदेशक जितेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। टीम ने फ्रेंच पढ़ने वाले 60 टीचर्स के साथ बैठक की। फ्रेंच एंबेसी से आई टीम शुक्रवार को पंचकूला और अंबाला के सरकारी स्कूलों का दौरा करेगी। इस दौरान स्कूलों में प्रिंसिपलों के साथ बैठक होगी। अगले साल विद्यार्थी फ्रेंच को तीसरी भाषा के विषय के रूप में चुन सकेंगे। जिन साथ शिक्षकों का चयन विभाग की ओर से किया है, उनको 150 घंटे की पढ़ाई 31 मार्च 2026 से पहले पूरी करनी होगी। फ्रेंच की पढ़ाई को लेकर परीक्षा भी देनी होगी जो टीचर यह परीक्षा पास करेंगे उनको ही प्रदेश के मॉडल संस्कृति स्कूलों में नियुक्त किया जाएगा।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business