अल्ट्रासाउंड केंद्र की आड़ में चल रहा था आईवीएफ केंद्र, 84 भ्रूण बरामद

vardaannews.com

(गुरुग्राम) सेक्टर-29 थाना एरिया में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर की अनुमति लेकर अवैध रूप से आईवीएफ सेंटर चलाने वालों का भंडाफोड़ किया है। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां से 84 भ्रूण ब्राह्मण किए, जिन्हें दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज किया है।

अवैध रूप से आईवीएफ सेंटर : पुलिस के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीम को अवैध रूप से आईवीएफ सेंटर चलाई जाने की जानकारी मिली थी। इस पर डॉ रितु नांदल के नेतृत्व में टीम गठित कर सुशांत लोक फेज -1 के बताए गए स्थान पर भेजी गई। टीम ने मौके पर जाकर देखा तो वहां पर फर्टिलिटी ट्रू सेंटर के नाम से आईवीएफ क्लिनिक चल रहा था। आईवीएफ सेंटर की संचालक मंजू शर्मा मौके पर मौजूद मिली। जांच में सामने आया कि यह सेंटर करीब 1 साल से चलाया जा रहा है। पूछताछ के दौरान क्लीनिक संचालिका के पास कोई विभागीय अनुमति नहीं मिली। इस क्लीनिक में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन को संचालित करने के लिए ही विभाग से अनुमति ली गई थी। लेकिन इसकी आड़ में यहां आईवीएफ सेंटर चलाया जाने लगा। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को 84 भ्रूण मिले, जिनको टीम ने दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया।

पूछताछ के दौरान पता चला कि आईवीएफ सेंटर में टिंकुज कुमार, खुशबू, अंजलि, सोनू, रजनी, किरण, मुस्कान, लक्ष्मी, महक, रोमा खातून, व अनूप के अलावा कहीं अन्य लोग कम कर रहे थे। जो इस आईवीएफ सेंटर में भ्रूण की देखरेख कर रहे थे। ऐसे में डॉक्टर रितु नांदल ने पुलिस को शिकायत दी।

पुलिस ने आईवीएफ सेंटर की संचालक मंजू शर्मा, स्टाफ के सदस्य खुशबू, अंजलि, सोनू, रजनी, किरण, मुस्कान, लक्ष्मी, महक, रोमा खातून, अनूप कुमार, टिंकुज कुमार व कहीं अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है। सेक्टर-29 थाना प्रभारी ने कहां की मामले में जांच चल रही है। मामले में आरोपियों को के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *